हरियाणा के 16.77 लाख किसानों के खातों में पहुंचे 353 करोड़ रुपये – पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी

नई दिल्ली 2 अगस्त - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों के खातों में 20वीं किस्त जारी की है। इस योजना के तहत हरियाणा के 16 लाख 77 हजार किसानों के खातों में 353 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। इस उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला पंचकूला में पीएम किसान उत्सव दिवस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने शिरकत की।
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं - अनिल विज
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा दिया है यानि हमें अपने देश में ही चीजों का निर्माण कर उपयोग करना है क्योंकि रोजगार तब बढेगा जब हम अपने देश में ही इन चीजों एवं वस्तुओं का निर्माण करेंगे और हिन्दुस्तान में बनी वस्तुओं का प्रयोग करेंगे’’। श्री अनिल विज आज प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र तेपला, अंबाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। जिला अम्बाला में 20वीं किस्त के तहत 46431 लाभार्थी किसानों को 9 करोड 28 लाख 62 हजार रूपए की राशि स्थानांतरित करने का काम किया गया है।
श्री विज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी मजबूत पहचान भी बनाई है और प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों से देश का हर क्षेत्र कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजीटल इंडिया, स्टार्टअपस, महिला सशक्तिकरण व बूनियादी ढांचे में भी तेजी से विकास हुआ है। हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को नमन करते हैं जिन्होंने किसानों को केवल वोट बैंक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता माना है और कृषि को आधुनिकता से जोडऩे का काम किया है। उनका विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है जिसमें किसान का भी अहम योगदान होगा।
देश के किसानों को दिए गए भरोसे और यकीन का प्रमाण किसान सम्मान निधि की राशि - विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि देश के किसानों को दिए गए भरोसे और यकीन का प्रमाण है। श्री कृष्ण लाल पंवार रोहतक में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस योजना ने भारत के करोड़ों किसानों के जीवन को बदल दिया है। छोटे व मध्यम वर्ग के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। नायब सरकार इस बात पर विशेष फोकस कर रही हैं कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रहे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए रोशनी की नई किरण है- शिक्ष मंत्री महिपाल ढांडा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को जिला पानीपत में किसानों के लिए आयोजित किसान उत्सव कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत राजनीतिक सोच के बगैर देश तरक्की नहीं कर सकता। हमें स्वदेशी सामान को अपनाना होगा। इससे हम पूरी तरह से हम आत्मनिर्भर बनेंगे। जिसका विदेशों को अपने आप जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत जिला पानीपत में 47 हजार 592 किसानों के खाते में 9.51 करोड़ की राशि डाली गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना किसानों की जिंदगी में एक नई उम्मीद की किरण जगा रही है। यह योजना किसानों की जिंदगी में खुशहाली व समृद्धि लाएगी। देश का किसान धरती को सींच कर, अपना पसीना बहाकर, पूरे देश के लिए अन्न उगाता है। यह योजना सिर्फ पैसे देने की नहीं, सम्मान देने की योजना है।
पीएम मोदी का विजन और योजनाएं बना रही हैं भारत को आत्मनिर्भर और विकसित - विपुल गोयल
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त जारी की है। उन्होंने जिला फरीदाबाद में सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकल फॉर वोकल के लिए जो बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कही है वो हम सबके छोटे से प्रयास से देश की दिशा और दशा बदल सकते है। प्रधानमंत्री ने 2047 में एक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया इस संकल्प को हम अपने जीवन में अपनाकर इस संकल्प की पूर्ति के साथ साथ विकसित भारत के संकल्प को 2047 से पहले पूरा कर सकते है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य - डॉ अरविंद शर्मा
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। डॉ अरविंद शर्मा आज सोनीपत में किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बनारस से किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में जारी की। इस क्रम में जिला सोनीपत के 86 हजार 862 किसानों के खातों में 17 करोड़ 77 लाख 24 हजार की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों और नितियों का ही परिणाम है कि आज बिना किसी कट, कमीशन तथा बिचौलियों के पाई-पाई पैसा किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से सीधे पहुंच रहा है। आज उनके प्रयासों से हमारा किसान समृद्घ व आर्थिक तौर पर मजबूत बन रहा है।
किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार ने उठाए उचित कदम - कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम आज एक उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। आज जिला करनाल में भी 20वीं किस्त के अंतर्गत 80,794 पात्र किसानों को लगभग 18 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डी0बी0टी के माध्यम से स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देश की जनता को आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और अपने देश के पैसे को अपने देश में ही रखें। तभी भारत देश दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर पाएगा और देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनकर दुनिया के सामने खड़ा होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना - कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि रणबीर गंगवा ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत जिला हिसार के 1 लाख 40 हज़ार 633 लाभार्थी किसानों के खातों में 30 करोड़ 53 लाख रुपए से ज्यादा की सहायता राशि जारी की गई है। सरकार के 11 साल के कार्यकाल में पूरे विश्व में भारत को नई पहचान मिली है। वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया जैसे महत्वपूर्ण अभियान से सभी वर्गों को लाभ मिला है। आज देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है। हमने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस कार्य में सभी वर्गों की भागीदारी और योगदान होगा। हरियाणा सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में किसान हित की अनेक योजनाओं को लागू किया है।
बिना किसी कट, कमीशन तथा बिचौलियों के पैसा किसानों के खातों में पहुंचाने का कार्य कर रही हैं सरकार - कृष्ण कुमार बेदी
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। आज के परिवेश में किसान पैदावार के साथ मार्केटिंग की और बढ़े और खेती की नवीनतम तकनीकों को अपनाएं। किसानों के खातों में बिना किसी कट कमीशन और बिचौलियों के फसल का सीधा पैसा जा रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी जींद में आयोजित प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 20 वीं किस्त किसानों के खातों में जारी होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर जींद जिला के किसानों के खाते में करीब 16 करोड़ रुपये की