केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रसिद्ध गायक सैयद सदुल्लाह से उनके डिब्रूगढ़ स्थित आवास पर की मुलाकात

डिब्रूगढ़, 2 अगस्त 2025 — केंद्रीय पोर्ट्स, शिपिंग एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज असम के प्रसिद्ध गायक और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) डिब्रूगढ़ के पूर्व उद्घोषक श्री सैयद सदुल्लाह से उनके निवास पर मुलाकात की। यह भेंट उनके हाल ही में अस्वस्थ होने के बाद उनका हालचाल जानने के लिए की गई।
इस आत्मीय मुलाकात के दौरान श्री सोनोवाल और श्री सदुल्लाह के बीच असमिया संगीत के स्वर्णिम युग की यादों को साझा किया गया। इस अवसर पर श्री सदुल्लाह ने अपने प्रसिद्ध बैंड The Quivers का लोकप्रिय गीत बरोक्सा तुमि आहा, जिरी जिरी अहाना भी सस्वर गुनगुनाया, जिससे माहौल भावुक और संगीतमय हो गया।
श्री सोनोवाल ने कहा:
“सैयद सदुल्लाह जी जैसे महान कलाकार से मिलना अत्यंत भावनात्मक अनुभव था। वे न केवल असमिया संगीत की एक आवाज़ हैं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक भी हैं। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
इस भेंट के दौरान डुलियाजान विधायक श्री तेराश गोवाला, डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री असीम हजारिका, असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री ऋतुपर्ण बरूआ, असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष श्री बिकुल डेका, और डिब्रूगढ़ नगर निगम के उपमहापौर श्री उज्जल फुकनभी मौजूद थे।