सेना से सम्मानपूर्वक सेवा निवृत्त हुए सैनिकों के लिए रोजगार का नया रास्ता

2 August, 2025, 11:03 pm

You protected us – Now let us empower you
आपने हमारी रक्षा की – अब हमारी बारी है आपको सशक्त बनाने की।

नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025:राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), दिल्ली, रोपड़ और जम्मू ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ रिसेटलमेंट (DGR) के साथ मिलकर आज नई दिल्ली स्थित जनकपुरी केंद्र पर DGR जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया। यह जॉब फेयर NIELIT से प्रशिक्षित पूर्व सैनिकों और सेवा में रहते हुए प्रशिक्षु सैनिकों को निजी कंपनियों में रोजगार अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

इस मेले में 14 प्रतिष्ठित कंपनियों ने 250 से अधिक पदों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की, जिसमें 190 से अधिक पूर्व सैनिकों ने पंजीकरण कराया था। कंपनियों ने IT सपोर्ट, साइबर सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स, डिजिटल सेवाओं, और प्रशासनिक क्षेत्रों में नौकरियों की पेशकश की।

प्रमुख वक्तव्य एवं विशेष उपस्थितियाँ

मुख्य अतिथि श्री शुभांशु तिवारी (कार्यकारी निदेशक, NIELIT दिल्ली ने उद्घाटन करते हुए कहा:“यह सिर्फ एक भर्ती कार्यक्रम नहीं, बल्कि बहादुरी और व्यवसाय के बीच एक पुल है। पूर्व सैनिकों को नई पहचान और आत्मनिर्भरता देना हमारी जिम्मेदारी है।ग्रुप कैप्टन संजय रॉय और लेफ्टिनेंट कर्नल जयदीप सिंह (DGR)ने कहा कि: “हमारे पूर्व सैनिकों की क्षमता को फिर से निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। भविष्य में और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”

 जॉब फेयर में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियाँ

CyberPeace, Kaidoko, G4S, RRGAURDUS, Sidhi Infonet, Stalwart Group, Trig, SiS Prosegur, Onfinity Technologies सहित अन्य।