ग्लोबल टाइगर डे 2025 समारोह : दिल्ली चिड़ियाघर में दिखा बच्चों का उत्साह

ग्लोबल टाइगर डे 2025 आयोजन न सिर्फ एक उत्सव था, बल्कि अगली पीढ़ी को प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास है। ग्लोबल टाइगर डे पर ये पहल निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रही।
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (National Zoological Park), नई दिल्ली में ग्लोबल टाइगर डे 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता अभियान चलाया गया । 29 जुलाई से 4 अगस्त तक चले इस विशेष कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के 27 स्कूलों से 2000 से अधिक छात्र और शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाघों की घटती संख्या और वन्यजीव संरक्षण को लेकर बच्चों और युवाओं में जागरूकता बढ़ाना था।
मुख्य बातें:
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) द्वारा आयोजित 'बिग कैट्स' प्रदर्शनी में 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
छात्रों ने 'सेव टाइगर्स एंड एलिफेंट्स' की शपथ ली।
बाघ, तेंदुआ, एशियाई शेर और हिम तेंदुए जैसे बड़े बिल्लियों पर जानकारी देने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
चिड़ियाघर का गाइडेड टूर और पशु व्यवहार, निवास और संरक्षण प्रयासों पर इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन हुआ।
बच्चों ने क्ले मॉडलिंग के जरिए अपनी रचनात्मकता से वन्य जीवन को दर्शाया, विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।
प्लास्टिक प्रदूषण पर विशेष सत्र:
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बिसलेरी कंपनी द्वारा प्लास्टिक मैनेजमेंट पर जागरूकता सत्र रखा गया। इसमें प्लास्टिक के पर्यावरण और वन्यजीवों पर दुष्प्रभाव को रेखांकित किया गया।
'एक पेड़ माँ के नाम':
हर स्कूल को 10 पौधे भेंट किए गए, ताकि छात्र अपनी माताओं के नाम से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। इस पहल ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को गहराई से जोड़ा।
समारोह में नई खुशी: 6 बाघ शावकों का जन्म
सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम के दौरान चिड़ियाघर में 'आदिति' नामक बाघिन और 'विजय जूनियर' नामक नर बाघ के छह शावकों का जन्म हुआ। ये सभी शावक स्वस्थ हैं और अपनी मां के साथ टाइगर हाउस में पशु चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं। फिलहाल ये शावक जनता के सामने नहीं लाए गए हैं, लेकिन जल्द ही उनकी झलक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी।
बाघ शावकों के जन्म से पहले चिड़ियाघर में कुल 13 बाघ थे – जिनमें 7 रॉयल बंगाल टाइगर (3 नर, 4 मादा) और 6 सफेद बाघ (2 नर, 4 मादा) शामिल थे।