यशस्वी 4.0" से 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा और कौशल विकास में मिलेगा सहयोग
 (1).jpg)
पतरातू, 8 अगस्त 2025 — जिन्दल स्टील की सामाजिक इकाई जिन्दल फाउंडेशन ने अपनी प्रमुख योजना "यशस्वी" के चौथे संस्करण की शुरुआत की है। इसके तहत ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ की 16 से 30 वर्ष आयु वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर 5,000 से अधिक महिलाओं और युवतियों को उच्च शिक्षा व कौशल प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल ने कहा, "सशक्त महिलाएं किसी भी प्रगतिशील समाज की रीढ़ होती हैं। ‘यशस्वी’ कार्यक्रम के माध्यम से हम उन महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं जो अपने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। शिक्षा और कौशल विकास के जरिए वे न केवल अपना जीवन बदलेंगी, बल्कि समाज में भी बदलाव की अग्रदूत बनेंगी।"
योजना की मुख्य विशेषताएं:
-
लाभार्थी: 5,000 से अधिक महिलाएं
-
राज्य: ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़
-
आयु सीमा: 16–30 वर्ष
-
वार्षिक पारिवारिक आय: ₹2 लाख से कम
-
सहायता: दाखिला शुल्क, ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क एवं अन्य आवश्यक खर्च
-
अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2025
पृष्ठभूमि: 2022 में शुरू हुई "यशस्वी" योजना अब तक 11,000 से अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचा चुकी है, जिनमें से लगभग 8,000 आज रोजगार, स्वरोजगार या उद्यमिता के जरिए आत्मनिर्भर हैं।