एशियन वुशु चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता स्वेता रानी को ओडिशा सीएम ने किया सम्मानित

8 August, 2025, 3:03 pm

 

 

भुवनेश्वर/, 8 अगस्त 2025 — ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जिंदल स्पोर्ट्स हॉस्टल की एथलीट स्वेता रानी महांता को 12वीं एशियन जूनियर वुशु चैंपियनशिप (चीन) में 48 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया। यह सम्मान केओंझार स्टेडियम में आयोजित 64वीं सीनियर मेंस इंटर-डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियनशिप फाइनल (सहानी कप) के समापन समारोह में दिया गया।

सीएम माझी ने कहा कि यह उपलब्धि केओंझार जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
सम्मान पाकर उत्साहित स्वेता ने जिंदल फाउंडेशन और इसकी चेयरपर्सन शालू जिंदल का आभार जताया और कहा कि हॉस्टल में मिले प्रशिक्षण और सुविधाओं ने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।

शालू जिंदल ने कहा, "स्वेता की यह सफलता उनकी मेहनत और जिंदल फाउंडेशन के संरचित सहयोग का परिणाम है। हम ग्रामीण और आदिवासी प्रतिभाओं को प्रशिक्षण, शिक्षा और exposure के जरिए आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

जिंदल स्पोर्ट्स हॉस्टल के खिलाड़ी अब तक रूस, ब्रुनेई और ब्राज़ील में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 10 पदक जीत चुके हैं। स्वेता रानी का यह चौथा अंतरराष्ट्रीय पदक है।

जिंदल फाउंडेशन, जो कृषि, स्वास्थ्य, खेल और संस्कृति के विकास में सक्रिय है, ने अब तक देशभर में 40,000 से अधिक ग्रामीण व आदिवासी युवाओं को खेलों से जोड़ा है।