अमित शाह ने सीतामढ़ी में माता सीता जन्मस्थली पुनाुरा धाम के विकास का किया भूमिपूजन

8 August, 2025, 7:54 pm

 

सीतामढ़ी, बिहार — केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सीतामढ़ी ज़िले में माता सीता के जन्मस्थान पुनाुरा धाम मंदिर और परिसर के व्यापक विकास के लिए ₹890 करोड़ की परियोजना का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने सीतामढ़ी-Delhi अमृत भारत ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी भी दिखाई।

श्री शाह ने कहा कि 68 एकड़ में बनने वाला यह शक्तिस्वरूपा जगतजननी माता जानकी का भव्य मंदिर मिथिला के गौरव और समृद्धि का प्रतीक होगा। मंदिर परिसर में परिक्रमा पथ, ध्यान केंद्र, धार्मिक जलस्रोतों का पुनर्निर्माण, धर्मशालाएं, डिजिटल गैलरी और 3D अनुभव केंद्र बनाए जाएंगे, जहां रामायण की प्रेरक कथाएं प्रस्तुत होंगी।

परियोजना के तहत वाल्मीकि नगर, पुलहार (मधुबनी), पंथ पाकर, अहिल्या स्थान, राम रेखा घाट और सीता कुंड जैसे स्थलों का भी विकास किया जाएगा।

रेलवे और बुनियादी ढांचे के विकास पर बोलते हुए अमित शाह ने बताया कि 2025-26 में बिहार में रेल परियोजनाओं पर ₹10,066 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, जबकि पहले यह राशि ₹1,132 करोड़ थी। कई नई सड़कें, रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, और 10 स्टेशन ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में विकसित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 83 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं बिहार को दी हैं और मिथिला की कला को वैश्विक मंच तक पहुंचाया है। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर ‘घुसपैठियों को वोट बैंक’ बताकर विशेष पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करने का आरोप लगाया।

अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने मिथिला के विकास के लिए कुछ नहीं किया, केवल गुंडागर्दी, माफिया संरक्षण, अपहरण और रंगदारी को बढ़ावा दिया।