रेलवे ने शुरू की ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ स्कीम, वापसी के किराए पर 20% की छूट

नई दिल्ली, 9 अगस्त 2025 | रेलवे ने त्योहारी सीजन में भीड़ कम करने और यात्रियों को सहज यात्रा अनुभव देने के लिए एक नई स्कीम — राउंड ट्रिप पैकेज — का ऐलान किया है। इस योजना के तहत, यदि यात्री अपनी onward और return दोनों यात्राओं की बुकिंग एक साथ करते हैं, तो वापसी के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी।
यह स्कीम प्रायोगिक आधार पर लागू की जा रही है। बुकिंग की शुरुआत 14 अगस्त 2025 से होगी, जिसमें onward यात्रा की तारीख 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए और return यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच।
स्कीम की प्रमुख शर्तें:
-
छूट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो एक ही नाम से onward और return दोनों टिकट बुक करेंगे।
-
दोनों यात्राओं के लिए एक ही क्लास और वही Origin-Destination जोड़ी होगी।
-
केवल कंफर्म टिकट पर यह सुविधा लागू होगी।
-
छूट केवल वापसी यात्रा के बेस किराए पर दी जाएगी।
-
स्कीम सभी ट्रेनों (स्पेशल ट्रेनों सहित) में लागू होगी, लेकिन Flexi Fare ट्रेनों पर नहीं।
-
टिकट में बदलाव या रद्दीकरण की अनुमति नहीं होगी।
-
टिकट या तो दोनों यात्राओं के लिए ऑनलाइन बुक हों, या फिर दोनों के लिए काउंटर से।
रेलवे का कहना है कि यह पहल पीक फेस्टिवल सीजन में ट्रैफिक को समान रूप से बांटने और ट्रेन के दोनों तरफ के उपयोग को बढ़ाने में मदद करेगी।