अंबाला में आदेश अस्पताल ने रचा इतिहास, आई.वी.एल. तकनीक से जटिल हार्ट सर्जरी सफल

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में स्थित मोहड़ी के आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक आई.वी.एल. (Intravascular Lithotripsy) तकनीक से एक जटिल हृदय रोगी का सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया है। अस्पताल के मुताबिक, यह पहली बार है जब अंबाला क्षेत्र में इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।
अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. डॉ. मनिंदर हरिया ने बताया कि मरीज तेज सीने के दर्द के साथ अस्पताल पहुंचा। जांच में उसके दिल की एक कोरोनरी धमनी में 90 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया, जो कठोर और कैल्सीफाइड प्लाक के कारण था। पहले ऐसे मामलों में मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब आदेश अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है।
डॉ. हरिया के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान इंटरवेस्कुलर लिथोट्रिप्सी तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिससे धमनी के अंदर मौजूद कठोर प्लाक को तोड़कर ब्लॉकेज को दूर किया गया। यह तरीका पारंपरिक एंजियोप्लास्टी की तुलना में सुरक्षित और प्रभावी माना जाता है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस उपलब्धि के साथ आदेश हार्ट सेंटर अब इस क्षेत्र का पहला अस्पताल बन गया है, जहां आई.वी.एल. तकनीक से हार्ट सर्जरी की सुविधा मौजूद है।