साइक्लिंग से फिटनेस, प्रदूषण पर लगाम और आत्मनिर्भर भारत की भावना को बढ़ावा : डॉ. मनसुख मांडविया

नई दिल्ली : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को राजधानी में साइकिल चलाकर ‘35वें फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ की अगुवाई की। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई ‘साइकिल तिरंगा रैली’ में उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों और आम नागरिकों के साथ पैडलिंग की। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए किया गया।
डॉ. मांडविया ने कहा, “साइक्लिंग फिटनेस बनाए रखने के साथ ही प्रदूषण का समाधान है। यह हमें आत्मनिर्भर भारत की भावना से भी जोड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिट इंडिया मिशन अब ‘संडेज ऑन साइकिल’ के रूप में एक जनआंदोलन बन चुका है।”
उन्होंने बताया कि इस हफ्ते देशभर के ढाई लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इस मुहिम से जुड़ने का न्योता दिया गया। आज 50,000 से ज्यादा गांवों के प्रतिनिधियों ने साइक्लिंग करके फिट इंडिया का संदेश दिया।
रैली में विशेष अतिथि के तौर पर तीन बार के ओलंपियन और अर्जुन अवॉर्ड विजेता निशानेबाज संजीव राजपूत भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “जो लोग दौड़ नहीं सकते, उनके लिए साइक्लिंग बेहतरीन विकल्प है। यह शरीर और मन के बीच मजबूत संबंध बनाती है।” उन्होंने बताया कि डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 6-7 किमी का साइक्लिंग ट्रैक भी है, जिसका इस्तेमाल शूटिंग कैंपर्स करते हैं।
दिल्ली के कार्यक्रम में हरियाणा के कई सरपंच, फिल्म अभिनेता ऋषि भूटानी और नरेश गोसांई, साथ ही एमवाईभारत और आरडब्ल्यूए की शीर्ष संस्था यूआरजेए के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आयोजन में योग, ज़ुम्बा, रस्सी कूद, बैडमिंटन और बच्चों के लिए कैरम, शतरंज और लूडो जैसी गतिविधियां भी हुईं।
फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल मुहिम दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी और अब तक देशभर के 40,000 से अधिक स्थानों पर सात लाख से ज्यादा लोग इससे जुड़ चुके हैं। इसे खेल मंत्रालय, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, राहगिरी फाउंडेशन और कई अन्य संगठनों के सहयोग से चलाया जा रहा है।