देश का सबसे बड़ा ‘टिंकिरिंग’ इवेंट

12 August, 2025, 3:15 pm

 

नई दिल्ली, 12 अगस्त — अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग ने मंगलवार को देश का अब तक का सबसे बड़ा स्कूल-आधारित ‘टिंकिरिंग’ कार्यक्रम — मेगा टिंकिरिंग डे — आयोजित किया। इस ऐतिहासिक पहल में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 10,000 से अधिक अटल टिंकिरिंग लैब (ATL) से जुड़े 4,73,350 छात्रों ने एक साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम वर्चुअल मोड में हुआ, जिसमें सभी स्कूलों ने एक ही समय पर एक DIY वैक्यूम क्लीनर बनाया। इसके लिए रोजमर्रा की सामग्री का इस्तेमाल किया गया और ऑनलाइन स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से छात्रों को रियल टाइम में सिखाया गया।

इसमें देश के कोने-कोने से छात्र शामिल हुए — लेह, लद्दाख, कारगिल, कश्मीर से लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी, गुजरात के कच्छ और भुज, उत्तर-पूर्व के मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और देश के सबसे सुदूरवर्ती आकांक्षी जिलों तक। AIM की टीम ने भी छात्रों के साथ मिलकर वैक्यूम क्लीनर बनाया।

अटल इनोवेशन मिशन के मिशन डायरेक्टर दीपक बगला ने कहा,

“विकसित भारत की प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप, यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर नवाचार की ताकत को दिखाता है। एक ही घंटे में 10,000 से अधिक ATL ने मिलकर लाखों छात्रों को जोड़कर यह संदेश दिया कि जब युवाओं को सही अवसर मिलते हैं, तो वे न सिर्फ देश, बल्कि पूरी दुनिया के लिए समाधान तैयार कर सकते हैं।”

2016 से AIM ने देशभर में 10,000 से अधिक ATL स्थापित किए हैं, जिनमें छात्रों को 3D प्रिंटर, रोबोटिक्स किट, IoT डिवाइस जैसे आधुनिक टूल्स के साथ काम करने और वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजने का मौका मिलता है।

मेगा टिंकिरिंग डे सिर्फ एक प्रोजेक्ट सत्र नहीं, बल्कि एक *राष्ट्रीय नवाचार आंदोलन* बनकर सामने आया, जिसने नए शैक्षणिक वर्ष की गतिविधियों का शुभारंभ किया और छात्रों, शिक्षकों, मेंटर्स और उद्योग जगत को एक मंच पर ला खड़ा किया।

--