ओडिशा में ITI आधुनिकीकरण पर राष्ट्रीय कार्यशाला

13 August, 2025, 4:37 pm

 

भुवनेश्वर के वर्ल्ड स्किल सेंटर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और ओडिशा सरकार ने नेशनल स्कीम फॉर ITI अपग्रेडेशन पर परामर्श कार्यशाला आयोजित की।
योजना के तहत ₹60,000 करोड़ के निवेश से अगले पांच साल में 1,000 ITI को वैश्विक मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा। इसमें 200 हब ITI में अत्याधुनिक लैब, इनोवेशन सेंटर और ट्रेनिंग-ऑफ-ट्रेनर्स सुविधाएं, तथा 800 स्पोक ITI के माध्यम से गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।

MSDE सचिव राजित पुनहानी ने कहा, “यह सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि भारत में व्यावसायिक प्रशिक्षण की DNA को बदलने की पहल है।” कार्यशाला में AI आधारित प्रशिक्षण, खनन व रक्षा क्षेत्र के लिए विशेष स्किलिंग, हाइब्रिड ट्रेनिंग मॉडल और अप्रेंटिसशिप के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया।

ओडिशा, अपने मजबूत औद्योगिक आधार और नए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ, इस बदलाव की अगुवाई करने को तैयार है।