दिल्ली मिल्क स्कीम के तहत गाय का दूध मिलेगा दिल्ली में

14 August, 2025, 10:35 am

नई दिल्ली, 14 अगस्त 2025 — दिल्ली मिल्क स्कीम (DMS) ने डेयरी सेक्टर में बड़ा कदम उठाते हुए गाय का दूध और को-ब्रांडेड डेयरी उत्पाद लॉन्च किए। साथ ही 22 नए बूथों के आवंटन पत्र भी वितरित किए गए। यह कार्यक्रम 13 अगस्त को नास्क कॉम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अल्का उपाध्याय मुख्य अतिथि रहीं।

अल्का उपाध्याय ने कहा कि यह पहल डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने, उपभोक्ता भरोसा मजबूत करने और पशुपालकों को सशक्त बनाने की दिशा में अहम है। उन्होंने डीएमएस और हरियाणा मिल्क फेडरेशन की ओर से नए उत्पाद बाजार में लाने के प्रयासों की सराहना की।

अतिरिक्त सचिव वर्षा जोशी ने दिल्ली-एनसीआर में DMS ब्रांड के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि नए उत्पादों से इसकी बाजार में पकड़ और मजबूत होगी। कार्यक्रम में हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के चेयरमैन राम अवतार गर्ग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, डेयरी सेक्टर के प्रतिनिधि और बूथ आवंटन योजना के लाभार्थी शामिल हुए।