एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी में 130 मीटर ऊँचे भारतीय तिरंगे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

नोएडा।
एनसीआर की प्रतिष्ठित आवासीय सोसाइटी, एल्डिको आमंत्रण में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की अलख जगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, रक्षा मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जसवंत सिंह तथा पीवीएनल के कार्यकारी अभियंता श्री शिवम त्रिपाठी ने एमपी थिएटर में ध्वजारोहण किया। जबकि 130 मीटर ऊँचे तिरंगे के साथ स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ।
बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तिरंगा यात्रा रैली निकालने के साथ युवा वर्ग के लिए खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सुबह बैंड पर सुरक्षा प्लाटून की आकर्षक परेड निकाली गई। सोसाइटी और नोएडा हाईराइज फेडरेशन अध्यक्ष, श्री निखिल सिंघल ने कहा कि एल्डिको आमंत्रण एनसीआर की एकमात्र आवासीय सोसाइटी है, जहाँ 130 मीटर ऊँचा भारतीय तिरंगा लहराता है।
आयोजन में ऋषि पुरवार, अनिरुद्ध गौड़, रुही, मोनिका, मोना, मानव, कमल, शुभम, एस्टेट मैनेजर के एस पुंधीर,सुरक्षा अधिकारी विपिन नागर और क्लब मैनेजर धीरज का विशेष योगदान रहा।