दलाई लामा के 90वें जन्मदिन और स्वतंत्रता दिवस पर करुणा का संदेश

15 August, 2025, 10:52 pm

 

 

नई दिल्ली: भारत के स्वतंत्रता दिवस और 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में ‘दया का वर्ष’ मनाते हुए करुणा और प्रेम का संदेश दिया गया। इस मौके पर तिब्बती सरकार-इन-एग्ज़ाइल के प्रधानमंत्री सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग, भारत-तिब्बत संघ के सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने दलाई लामा के संदेश — “यदि आप दूसरों को खुश देखना चाहते हैं, तो करुणा अपनाइए” -को दोहराते हुए कहा कि सच्ची करुणा सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में होनी चाहिए।

इस दौरान तिब्बती व्यापारी समुदाय की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने स्थायी नागरिकता की कमी, मार्केट लीज़ विवाद, व्यापारिक परमिट में रुकावट और सस्ते मशीन-मेड सामान से प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियों को सामने रखा और भारत व पंजाब सरकार से समाधान की अपील की।

पंजाबी और तिब्बती संस्कृति के संगम से सजे इस कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि “हमारी ज़ुबान प्रेम बोलेगी, हमारा दिल करुणा से धड़केगा, और हमारा जीवन मानवता की सेवा को समर्पित रहेगा।”