श्री संजय कुमार ने 34 भारतीय विद्यार्थियों को ‘सकुरा साइंस प्रोग्राम’ के लिए जापान रवाना किया

16 August, 2025, 11:13 pm


नई दिल्ली, 16 अगस्त 2025

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को अनुभवात्मक शिक्षा और वैश्विक exposure दिलाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने 34 स्कूली छात्रों को जापान भेजा है।

शनिवार को नई दिल्ली स्थित एनसीईआरटी में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर जापान के लिए रवाना किया।

ये विद्यार्थी आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, ओडिशा, पुद्दुचेरी, पश्चिम बंगाल सहित एनसीईआरटी के अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर और मैसूर स्थित डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपर्पज स्कूलों से चुने गए हैं। इनके साथ तीन शिक्षक-पर्यवेक्षक भी जाएंगे।

यह यात्रा 17 से 23 अगस्त 2025 तक होगी और इसमें भारत के अलावा मिस्र, घाना, केन्या, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जाम्बिया के छात्र भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में बोलते हुए श्री संजय कुमार ने कहा कि जापान का दौरा विद्यार्थियों के लिए सोने पर सुहागा जैसा अवसर है। उन्होंने छात्रों को ‘नमस्ते’ के जरिए भारतीय संस्कृति प्रदर्शित करने की सलाह दी और कहा कि जापान की समय की पाबंदी, अनुशासन और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता से भारतीय विद्यार्थियों को सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने छात्रों को जापान के चाय-संस्कृति, चेरी ब्लॉसम और स्वच्छता को नज़दीक से देखने और उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि ये छात्र भारत के युवा राजदूत हैं और उन्हें मित्रता बढ़ाकर दोनों देशों के रिश्तों को और मज़बूत करना चाहिए।

सकुरा साइंस प्रोग्राम की शुरुआत जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी (JST) ने 2014 में की थी। भारत 2016 से इसका हिस्सा है और अब तक 639 विद्यार्थी तथा 93 अध्यापक इसमें भाग ले चुके हैं।