दिल्ली में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ लीग का भव्य आयोजन

16 August, 2025, 11:39 pm

 

नई दिल्ली, 16 अगस्त 2025
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली में मटकी फोड़ लीग का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। पारंपरिक अंदाज में हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न इलाकों की युवा मंडलियों ने भाग लिया और मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में टीमवर्क और उत्साह को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में शामिल टीमों ने मानवीय पिरामिड बनाकर ऊँचाई पर टंगी दही-हांडी (मटकी) को फोड़ने का प्रयास किया। हर सफल प्रयास पर दर्शकों ने तालियों और जयकारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि यह लीग न सिर्फ़ धार्मिक आस्था और परंपरा को जीवित रखती है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, एकजुटता और साहस की भावना भी जगाती है।

दिल्ली में जन्माष्टमी के उत्सव के दौरान मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया और जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।