बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित आयुर्वेद संगोष्ठी

17 August, 2025, 1:21 pm

 

 

नई दिल्ली | 17 अगस्त 2025

राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (RAV), आयुष मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संगठन, 18–19 अगस्त को अपनी 30वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। इसका विषय है – “Management of Illness & Wellness in Paediatrics through Ayurveda” यानी बच्चों में रोग प्रबंधन और स्वास्थ्य संवर्धन में आयुर्वेद की भूमिका।

यह दो दिवसीय संगोष्ठी दिल्ली के स्कोप कॉम्प्लेक्स ऑडिटोरियम, लोदी रोड पर होगी, जिसमें देशभर के विद्वान, चिकित्सक, शोधकर्ता और विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि “आयुष केवल चिकित्सा प्रणाली नहीं, बल्कि जीवन जीने का समग्र दृष्टिकोण है।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जोड़कर बच्चों के भविष्य को और बेहतर बनाया जा सकता है।

आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव गनपत राव जाधव ने कहा –
“आयुर्वेद ने हमेशा बच्चों के स्वास्थ्य को स्वस्थ समाज की नींव माना है। यह संगोष्ठी समयानुकूल पहल है, जो बीमारी के प्रबंधन और स्वास्थ्य संवर्धन दोनों में आयुर्वेद की संभावनाओं को सामने लाएगी।”

आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने इसे “आयुर्वेदिक जगत को एक मंच पर लाने का अवसर” बताया। उनका कहना है कि यह संगोष्ठी पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक आवश्यकताओं के बीच सेतु का काम करेगी।

आरएवी गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष और पद्मभूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा भी इस मौके पर शामिल होंगे।

मुख्य आकर्षण

  • बाल स्वास्थ्य पर शोध-पत्र और पोस्टर प्रस्तुतियाँ

  • प्रिवेंटिव और प्रमोटिव हेल्थकेयर पर इंटरैक्टिव सत्र

  • स्मारिका और किट वितरण

  • क्रेडिट प्वॉइंट्स व प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र

संगोष्ठी का उद्देश्य है कि पारंपरिक आयुर्वेदिक ज्ञान और आधुनिक शोध को मिलाकर बच्चों के लिए समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित की जा सके।

इच्छुक प्रतिभागियों को पंजीकरण करना होगा। इसके लिए लिंक है – Registration Link