Atmanirbhar Bharat आत्मनिर्भर भारत के लिए नवाचार को बढ़ावा दें

नई दिल्ली | 17 अगस्त 2025
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज आईआईटी दिल्ली का दौरा किया और स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध छात्रों के साथ संवाद किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी, आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
श्री प्रधान ने छात्रों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने में युवाओं की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने कहा कि यह समय युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है—“नवाचार और आत्मनिर्भरता ही समृद्ध भारत 2047 का आधार बनेगी।”
मंत्री ने छात्रों से उनके सपनों, शोध के विषयों और तकनीकी चुनौतियों के बारे में जाना। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपने विचारों को हकीकत में बदलें और देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने तक लगातार प्रयास करते रहें।
उन्होंने कहा—“सरकार भारत के नवोन्मेषकों और शोधकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। युवाओं की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मनिर्भरता का संकल्प भारत को तकनीकी और आर्थिक दृष्टि से और मजबूत बनाएगा।”
श्री प्रधान ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आईआईटी संस्थान आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद हैं और पीएम मोदी के विज़न के साथ युवाशक्ति तकनीक, नवाचार और उद्यमिता के नए आयाम स्थापित करेगी।
डॉ. विनीत जोशी ने भी प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश को दोहराते हुए कहा कि विभाग, उच्च शिक्षा संस्थानों को हर संभव सहयोग दे रहा है ताकि वे नवाचार और अनुसंधान क्षमता को और मजबूत करे ।