FASTag Annual Pass को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 4 दिन में 5 लाख से ज्यादा यूजर्स

18 August, 2025, 11:05 pm

 

नई दिल्ली | 18 अगस्त 2025
राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों के लिए लॉन्च किया गया FASTag Annual Pass देशभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। 15 अगस्त को शुरू की गई इस सुविधा को महज़ चार दिनों में ही पाँच लाख से ज्यादा लोगों ने अपनाया

तमिलनाडु इस स्कीम में सबसे आगे रहा है, जहाँ सबसे अधिक वार्षिक पास खरीदे गए। इसके बाद कर्नाटक और हरियाणा का स्थान रहा। वहीं, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में FASTag Annual Pass का सबसे ज्यादा उपयोग टोल प्लाज़ा पर दर्ज किया गया।

इसके साथ ही, राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) ऐप ने भी नया कीर्तिमान बनाया है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप ओवरऑल रैंकिंग में #23 और ट्रैवल कैटेगरी में #2 पर पहुँच गया है। महज़ चार दिन में ही इसके 15 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसे 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है। अब यह देश का टॉप गवर्नमेंट ऐप बन गया है।

क्या है FASTag Annual Pass?

  • लागू : 15 अगस्त 2025 से

  • कवरेज : करीब 1,150 टोल प्लाज़ा (नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे)

  • शुल्क : ₹3,000 एक बार का भुगतान

  • वैधता : एक साल या 200 टोल पारगमन

  • लागू : केवल नॉन-कमर्शियल वाहन

  • सक्रिय होने का समय : भुगतान के 2 घंटे के भीतर

  • उपलब्धता : राजमार्गयात्रा ऐप और NHAI वेबसाइट

सरकार का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और किफायती टोलिंग अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।