"भारत बनेगा विश्वबंधु और विकसित राष्ट्र 2047 तक
.jpg)
नई दिल्ली | 20 अगस्त 2025
भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2024 बैच के 33 प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत की भूमिका को "विश्वबंधु" (Vishwabandhu) के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया में मित्रता का संदेश लेकर आगे बढ़ रहा है और ज़रूरतमंद देशों के लिए "फ़र्स्ट रिस्पॉन्डर" बन चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत का सपना विकसित राष्ट्र बनने का है और इसमें भावी राजनयिकों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को विदेशों में भारतीय संस्कृति, इतिहास और समकालीन उपलब्धियों पर Know Your Bharat क्विज़ और डिबेट जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी, ताकि युवा पीढ़ी भारत के प्रति जिज्ञासु बने।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तकनीकी युग में संवाद (communication) बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने IFS प्रशिक्षुओं से कहा कि वे विदेशों में भारतीय मिशनों की वेबसाइट्स को और बेहतर बनाने पर काम करें ताकि भारतीय प्रवासी समुदाय से प्रभावी जुड़ाव हो सके।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र (Space Sector) में निजी कंपनियों और स्टार्टअप्स की बढ़ती संभावनाओं पर भी चर्चा की और कहा कि भारत इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर बड़ी भूमिका निभा सकता है।
---