वाहन उम्र से नहीं, बल्कि गलत रख-रखाव से प्रदूषण करते हैं।

आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.), दिल्ली व्यापार महासंघ (पंजी.), दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (पंजी.), दिल्ली हार्डवेयर टूल्स एंड मशीनरी ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजी.) तथा दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजी.) के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय पर्यावरण मंत्री, दिल्ली सरकार स. मंजिंदर सिंह सिरसा जी से उनके कार्यालय में भेंट की।
वाहन उम्र से नहीं, बल्कि गलत रख-रखाव से प्रदूषण करते हैं।
बैठक में माननीय मंत्री जी ने वह कर दिखाया जो पिछली सरकारें अनेक गुहार के बावजूद नहीं कर सकी थीं। दिल्ली में 10 साल पुरानी डीज़ल गाड़ियों व 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों (चाहे वे पूर्णतः फिट और सही दशा में क्यों न हों) को जबरन स्क्रैप करने और सड़क से हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार द्वारा तत्काल हस्तक्षेप किया गया और इस पर फ़िलहाल रोक लगाने में सफलता मिली।
इसके अतिरिक्त, सी.ए.क्यू.एम. के उस आदेश पर भी चर्चा हुई जिसके अनुसार 01-11-25 से दिल्ली में बीएस-6 से नीचे मानक वाले डीज़ल वाहनों का संचालन बंद होना है। इस संदर्भ में माननीय मंत्री जी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने स्टडी करवाई है, जिसके परिणाम के अनुसार—वाहन उम्र से नहीं, बल्कि गलत रख-रखाव से प्रदूषण करते हैं।
यदि वाहनों में रेट्रो-फिटमेंट फ़िल्टर किट लगा दिया जाए तो वे लगभग 75% तक बीएस-6 मानक के बराबर उत्सर्जन करते हैं।
राजेंद्र कपूर,अध्यक्ष, आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) ने बताया कि मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि इस स्टडी की पूर्ण रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट व सी.ए.क्यू.एम. के समक्ष सशक्त तरीके से रखा जाएगा ताकि दिल्लीवासियों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
शिष्टमंडल ने मंत्री जी को फूलों का गुलदस्ता, शाल और धन्यवाद पत्र भेंट कर उनके जनहितैषी दृष्टिकोण की सराहना की और दिल्ली के निवासियों व ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के हितों की रक्षा के प्रति उनके संकल्प को प्रणाम किया। साथ ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया गया जिन्होंने ऐसी जन-हितैषी शख्सियत को दिल्ली के पर्यावरण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी।
शिष्टमंडल में प्रमुख रूप से राजेंद्र कपूर, देवेंद्र सिंह, अरविंदर सिंह, अरुण बंसल, पुनीत मेहता, ईश्वर गिरी, इंद्रबीर सिंह, अनिल गुरेजा, गुलशन कुमार, देवराज बवेजा, मुकेश सचदेवा, अजय शर्मा, चंद्र भूषण गुप्ता, श्रीभगवान बंसल, बलदेव गुप्ता व तुषारकांत कोठारी उपस्थित रहे।
बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुई।