गणपति उत्सव पर रेलवे का रिकॉर्ड ऐलान – 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें
.jpg)
गणपति उत्सव पर रेलवे का रिकॉर्ड ऐलान – 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें
इस बार सबसे ज़्यादा 296 सेवाएं सेंट्रल रेलवे से, पश्चिम रेलवे 56, कोंकण रेलवे 6 और दक्षिण-पश्चिम रेलवे 22 ट्रेनें चलाएगा।
11 अगस्त से शुरू हुई स्पेशल ट्रेनें, 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेशोत्सव पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत।
भारतीय रेलवे ने इस साल गणपति उत्सव के मौके पर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने घोषणा की है कि 2025 में 380 गणपति स्पेशल ट्रेन यात्राएं* चलाई जाएंगी, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
रेलवे के अनुसार, 2023 में 305 और 2024 में 358 गणपति स्पेशल ट्रेनें चली थीं। इस बार मांग और भी ज़्यादा देखते हुए सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है।
ज़ोनवार गणपति स्पेशल ट्रेनें:
सेंट्रल रेलवे – 296 ट्रेनें
वेस्टर्न रेलवे – 56 ट्रेनें
कोंकण रेलवे – 6 ट्रेनें
साउथ वेस्टर्न रेलवे – 22 ट्रेनें
कोकण रूट पर विशेष मांग देखते हुए, रेलवे ने कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन हॉल्ट की भी घोषणा की है। इनमें कोलाड, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, थिवीम, मडगांव, कारवार, मुरुदेश्वर, उडुपी और सूरथकल जैसे स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे के अनुसार गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी, लेकिन यात्री भीड़ को देखते हुए 11 अगस्त से ही गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, और जैसे-जैसे त्योहार नज़दीक आएगा, इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।
यात्रियों के लिए सुविधा:
स्पेशल ट्रेनों की पूरी शेड्यूल और टिकट जानकारी IRCTC वेबसाइट, RailOne ऐप और PRS काउंटर* पर उपलब्ध है।
भारतीय रेलवे ने कहा कि उसका प्रयास है कि त्योहार के समय यात्रियों को *सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव मिल सके।