पंजाब में कट्टर ईमानदार नहीं, कट्टर लुटेरे राज कर रहे हैं – सरबजीत सिंह झिंजर

22 August, 2025, 9:46 pm

 

चंडीगढ़, 22 अगस्त 2025 यूथ अकाली दल के प्रधान और शिरोमणी अकाली दल की कोर कमेटी के सदस्य सरबजीत सिंह झिंजर ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दावों के उलट, पंजाब में गुंडा टैक्स और माइनिंग माफिया की गतिविधियां खुले राजनीतिक संरक्षण के साथ जारी हैं।

झिंजर ने कहा कि आज जिला रूपनगर के आनंदपुर साहिब और नंगल क्षेत्रों में रेत क्रशर मालिकों से गुंडा टैक्स के तौर पर प्रति फुट रेत के बदले 4 रुपये की मांग की जा रही है। यह गुंडा टैक्स इंदरपाल सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा वसूला जा रहा है।

झिंजर ने कहा कि “कट्टर ईमानदार” आम आदमी पार्टी वाले कहते थे कि हम माइनिंग माफिया और भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे। आम आदमी पार्टी की इस तथाकथित “कट्टर ईमानदारी” को झूठा नाटक करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार माइनिंग माफिया और भ्रष्टाचार को खत्म करने की बजाय अब उन्हें ही पोषित कर रही है।

सरबजीत झिंजर ने सीधा इशारा आनंदपुर साहिब से विधायक और मंत्री हरजोत सिंह बैंस की ओर किया। उन्होंने पूछा कि क्या इंदरपाल सिंह द्वारा गुंडा टैक्स की वसूली मंत्री की अनुमति के बिना हो रही है? अगर नहीं, तो सरकार और मंत्री इस मामले में चुप क्यों हैं?

झिंजर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि वह माइनिंग से 20 हज़ार करोड़ रुपये और भ्रष्टाचार से भी 20 हज़ार करोड़ रुपये बचाकर पंजाब का विकास करेंगे। लेकिन असलियत में रेत और बजरी की अवैध माइनिंग पंजाब में सबसे ज़्यादा हो रही है। इनके अपने मंत्री स्वीकार कर चुके हैं कि पंजाब भ्रष्टाचार और माफिया राज का केंद्र बन चुका है।

उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में हमारी जिम्मेदारी है कि हम सच्चाई को जनता के सामने लाएँ। अगर हमने आज आवाज़ नहीं उठाई तो ये “कट्टर लुटेरे” पंजाब को लूटकर खोखला कर देंगे।

झिंजर ने सभी पंजाबियों से अपील करते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। सच को सामने लाने के लिए मेरा साथ दें।