हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र : विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

नई दिल्ली, 22 अगस्त: हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विपक्ष मनीषा मामले को लेकर अनावश्यक हंगामा खड़ा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जबकि यह मुद्दा पहले से ही प्रश्नकाल में चर्चा के लिए सूचीबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भिवानी की बेटी के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोषियों पर सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करना जनता के हित में नहीं है।
कांग्रेस शासनकाल और वर्तमान सरकार की तुलना
नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी।
-
उस दौर में पीड़ितों को एफआईआर दर्ज कराने तक के लिए दर-दर भटकना पड़ता था।
-
आज की भाजपा सरकार में तुरंत कार्रवाई होती है और दोषियों पर सख्ती दिखाई जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विपक्ष दिखावा कर रहा है, लेकिन जनता कांग्रेस के काले कारनामों को भली-भांति याद रखती है।
नए विधायकों को नसीहत
सैनी ने विधानसभा में नए निर्वाचित युवा विधायकों को भी नसीहत देते हुए कहा कि शायद वे नहीं जानते कि कांग्रेस शासनकाल में कानून-व्यवस्था कितनी शर्मनाक और दयनीय स्थिति में थी। उन्होंने कहा कि आज के हालात उस दौर से बिल्कुल अलग हैं और भाजपा सरकार ने प्रशासनिक सख्ती के साथ जनता को न्याय दिलाने का काम किया है।
विधानसभा में हंगामा
दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने मनीषा मामले को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिससे कार्यवाही बाधित हुई। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष को “गंभीर विषयों पर राजनीति छोड़कर सकारात्मक बहस में भाग लेने” की सलाह दी।