उज्जैन बनेगा ‘रूहmantic’ का साक्षी
.jpg 123.jpg)
रिपोर्ट: ब्रॉडकास्ट मंत्रा न्यूज़
नई दिल्ली/उज्जैन, 23 अगस्त 2025– महाकाल की नगरी उज्जैन 27 अगस्त को आध्यात्मिक पर्यटन की वैश्विक पहचान का केंद्र बनेगी। यहाँ आयोजित होगा PHDCCI PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दूसरा ग्लोबल स्पिरिचुअल टूरिज़्म कॉन्क्लेव “रूहmantic”, जिसे पर्यटन मंत्रालय और मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
रूहmantic’की खास बातें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि होंगे।
आध्यात्मिक नेता गौरांग दास प्रभु कीनोट एड्रेस देंगे।
सुमन बिल्ला (आईएएस), अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय और शिव शेखर शुक्ला (आईएएस), प्रमुख सचिव–पर्यटन, मध्यप्रदेश भी संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर PHDCCI–KPMG रिपोर्ट “Faith & Flow: Navigating Crowds in India’s Sacred Spaces”* जारी की जाएगी।
चर्चाएँ और सत्र
Government–Industry Roundtable – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आध्यात्मिक पर्यटन में इंफ्रास्ट्रक्चर, जिम्मेदार हॉस्पिटैलिटी और सांस्कृतिक संवर्धन पर विचार-विमर्श।
थीमैटिक सत्र
Temple Economies: Where Faith Meets Livelihood– मंदिर सर्किट से स्थानीय अर्थव्यवस्था का जुड़ाव।
Mahakal’s Mandala: Ujjain’s Spiritual Power & Urban Future* – विरासत और आधुनिकीकरण का संगम।
Mind, Body & Soul: Wellness as the New Spiritual Frontier* – योग, आयुर्वेद और वेलनेस का एकीकरण।
Divine in the Digital – Spirituality 2.0* – एआई, वीआर और ऐप्स का आध्यात्मिक अनुभवों पर असर।
Guardians of the Sacred Axis – The Jyotirlinga Circuit – 12 ज्योतिर्लिंगों की सांस्कृतिक महत्ता।
आध्यात्मिक अनुभव
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि श्री महाकालेश्वर और काल भैरव मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
सहयोगी संस्थाएँ
E-Factor Experiences, Sri Mandir App, IRCTC, Mann Fleet Partners, KPMG, Indore Talk, Hotel Anjushree, ADTOI, FHRAI, IATO और TAAI इस आयोजन को समर्थन दे रही हैं।