INS तमाल ने ग्रीस के सूडा बे पोर्ट कॉल को किया संपन्न
(17)5YDF.jpeg)
रिपोर्ट: ब्रॉडकास्ट मंत्रा न्यूज़
नई दिल्ली, 23 अगस्त 2025 – भारतीय नौसेना का नवीनतम स्टेल्थ फ्रिगेट INS तमाल अपनी स्वदेश वापसी यात्रा के दौरान 19 से 22 अगस्त तक ग्रीस के Souda Bay में पोर्ट कॉल पर रहा। इस दौरान जहाज़ के दल ने Hellenic Navy और NATO अधिकारियों के साथ गहन संवाद और सहयोगात्मक गतिविधियाँ कीं।
प्रमुख मुलाकातें
-
जहाज़ के कमांडिंग ऑफिसर ने मुलाकात की:
-
कॉमोडोर डियोनिसिओस मंटादाकिस, बेस कमांडर, Souda Bay Naval Base
-
कैप्टन कूपलाकिस इलियास, प्रमुख, NATO Maritime Interdiction Operational Training Centre (NMIOTC)
-
कैप्टन स्टीफन स्टीसी, कमांडिंग ऑफिसर, US Navy Naval Support Activity
-
इन बैठकों में ऑपरेशनल सहयोग और समुद्री साझेदारी पर चर्चा हुई।
क्रॉस-डेक विज़िट और राजनयिक संवाद
INS तमाल के दल ने इटैलियन नौसेना के ITS Trieste (Landing Helicopter Dock) का दौरा किया।
20 अगस्त को ग्रीस में भारत के राजदूत श्री रुद्रेंद्र टंडन ने जहाज़ का दौरा कर दल से बातचीत की।
दल ने Souda Naval Base, Armament Facility, NMIOTC और स्थानीय Maritime Museum का भ्रमण किया तथा द्वितीय विश्व युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि भी दी।
संयुक्त अभ्यास
22 अगस्त को INS तमाल ने ग्रीस की नौसेना के HS Ritsos (Roussen class patrol boat) के साथ Passage Exercise किया। इसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की पुष्टि और बेहतरीन प्रथाओं का आदान-प्रदान था।
सामरिक महत्व
यह पोर्ट कॉल भारत–ग्रीस रक्षा संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, INS तमाल की यह यात्रा भारत की मैरिटाइम डिप्लोमेसी को और मजबूती देती है। जहाज़ अब एशिया के मित्र देशों के बंदरगाहों का दौरा करेगा, जिससे द्विपक्षीय सहयोग और प्रगाढ़ होगा।