तमिलनाडु के ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ विस्तार समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होंगे मुख्य अतिथि

23 August, 2025, 8:01 pm

 

चंडीगढ़, 23 अगस्त 2025।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह समारोह 26 अगस्त को चेन्नई में आयोजित होगा, जिसमें तमिलनाडु सरकार अपनी महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नाश्ता योजना (Chief Minister’s Breakfast Scheme) का विस्तार कर रही है।

राज्यसभा सांसद श्री विल्सन ने आज मुख्यमंत्री मान से मुलाकात कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की ओर से औपचारिक निमंत्रण दिया।

 मुख्यमंत्री नाश्ता योजना

1.इस योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी।

2.अब इसका विस्तार शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों तक किया जा रहा है।

3.योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक नाश्ता उपलब्ध कराया जाता है।

 योजना के परिणाम

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस योजना ने उल्लेखनीय सकारात्मक परिणाम दिए हैं । इस स्कीम से स्कूलोंमें उपस्थिति में बढ़ोतरी हुई और बच्चों के ध्यान और एकाग्रता में सुधार हुआ । मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्कीम से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में कुपोषण और बीमारियों में कमी दर्ज की गई है ।

अब तक यह योजना 7.53 लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुँचा चुकी है, जो 34,987 स्कूलों में पढ़ रहे हैं।

 भगवंत मान की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा – “यह जानकर हर्ष है कि यह योजना बच्चों को भूखे पेट स्कूल जाने से रोकने, पोषण स्तर सुधारने, सीखने की क्षमता बढ़ाने और कामकाजी माताओं का बोझ कम करने में मददगार बनी है। यह मेरे लिए अगस्त अवसर है कि मैं इस महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी पहल के विस्तार का साक्षी बनूँ।”

उन्होंने आगे कहा कि आज की ज़रूरत ऐसे ही कल्याणकारी प्रयास हैं जो समाज के सबसे कमजोर और वंचित वर्गों को सहारा दें।
मान ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी के दृष्टिकोण को भी दोहराया कि शिक्षा और स्वास्थ्य शासन की धुरी होने चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद श्री विल्सन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह अनुभव अनूठा और प्रेरणादायी होगा क्योंकि तमिलनाडु शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य रहा है।