DRDO ने सफलतापूर्वक किया Integrated Air Defence Weapon System का पहला उड़ान परीक्षण

नई दिल्ली, 24 अगस्त 2025 –
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 23 अगस्त को ओडिशा तट से Integrated Air Defence Weapon System (IADWS) का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया। यह अत्याधुनिक बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है।
IADWS में शामिल हैं:
-
Quick Reaction Surface to Air Missiles (QRSAM)
-
Advanced Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) Missiles
-
High-power Laser आधारित Directed Energy Weapon (DEW)
इन सभी हथियार प्रणालियों का संचालन एक केंद्रीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से किया जाता है, जिसे Defence Research & Development Laboratory ने विकसित किया है।
परीक्षण की प्रमुख उपलब्धियां:
-
तीन अलग-अलग लक्ष्यों (दो हाई-स्पीड UAV और एक मल्टी-कॉप्टर ड्रोन) को एक साथ सफलतापूर्वक नष्ट किया गया।
-
QRSAM, VSHORADS और लेज़र हथियार प्रणाली ने विभिन्न ऊँचाई और दूरी पर लक्ष्य को ध्वस्त किया।
-
सभी राडार, संचार और कमांड सिस्टम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
नेतृत्व की प्रतिक्रियाएँ:
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षण देश की बहु-स्तरीय वायु रक्षा क्षमता को स्थापित करता है और महत्वपूर्ण परिसरों की सुरक्षा को और सुदृढ़ करेगा।
-
DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने इस उपलब्धि को टीमवर्क और स्वदेशी रक्षा तकनीक के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
यह उपलब्धि भारत की एयर डिफेंस क्षमताओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला मील का पत्थर मानी जा रही है।