बिहार SIR: 98.2% मतदाताओं के दस्तावेज़ प्राप्त, 8 दिन शेष

24 August, 2025, 5:41 pm

पटना, 24 अगस्त 2025।
बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ऑफ इलेक्टोरल रोल्स के तहत अब तक 98.2 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज़ प्राप्त हो चुके हैं, जबकि अंतिम तिथि 1 सितंबर तक अभी 8 दिन शेष हैं।

चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO), सभी 38 जिलों के डीईओ, 243 ईआरओ, 2,976 एईआरओ, 90,712 बीएलओ, लाखों स्वयंसेवकों और 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 1.60 लाख बीएलए के सहयोग की सराहना की है।

24 जून से 24 अगस्त यानी मात्र 60 दिनों में 98.2 प्रतिशत लोगों ने अपने दस्तावेज़ जमा कर दिए हैं। औसतन हर दिन 1.64 प्रतिशत दस्तावेज़ संग्रहित किए गए। शेष 1.8 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज़ एकत्र करने का काम तेज़ी से जारी है और संभावना है कि यह काम समय से पहले पूरा हो जाएगा।

मुख्य बिंदु:

 7.24 करोड़ मतदाताओं के ड्राफ्ट रोल्स प्रकाशित।
अब तक 0.16 प्रतिशत क्लेम्स व ऑब्जेक्शंस प्राप्त हुए।
3,28,847 नए मतदाता , जो 1 जुलाई तक 18 वर्ष के हो चुके हैं या 1 अक्तूबर तक होंगे, उन्होंने भी आवेदन किया।
 सभी क्लेम्स/ऑब्जेक्शंस की जांच 25 सितंबर तक पूरी होगी।
अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होगी।