मणिपुर में ‘AI for Good Governance’ कार्यशाला आयोजित

24 August, 2025, 8:34 pm

 

इंफाल, 24 अगस्त।
मणिपुर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DIT) ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सहयोग से दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला “AI for Good Governance” का आयोजन किया। यह कार्यशाला 21 और 22 अगस्त को स्टेट एकेडमी ऑफ ट्रेनिंग (SAT), इंफाल में संपन्न हुई।

कार्यशाला का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित प्रशासनिक नवाचारों से अवगत कराना और उन्हें सुशासन में लागू करने की क्षमता विकसित करना रहा। इसमें 50 से अधिक अधिकारी शामिल हुए, जिनमें राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईटी सचिव श्री थोकचोम किरण कुमार (IAS) ने कहा कि मणिपुर कानूनी मामलों के प्रबंधन और गाँवों की जीआईएस आधारित मैपिंग जैसे क्षेत्रों में एआई लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। इससे शासन अधिक पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित बनेगा।

आईटी निदेशक श्री नमबम देबेन ने स्वागत भाषण दिया, जबकि स्टेट ई-मिशन टीम (SeMT) के प्रमुख श्री पोटसंगबम हेनरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह पहल मणिपुर की डिजिटल गवर्नेंस यात्रा का अहम पड़ाव मानी जा रही है, जो राज्य में एआई आधारित पारदर्शी, समावेशी और प्रभावी प्रशासन की नींव रखेगी।