गृहमंत्री अमित शाह ने किया सरदार धाम गर्ल्स हॉस्टल फेज-2 का लोकार्पण

नई दिल्ली/अहमदाबाद, 24 अगस्त 2025
केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अहमदाबाद में बने सरदार धाम गर्ल्स हॉस्टल (Phase-2) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
200 करोड़ की लागत से बना हॉस्टल
सरदार धाम ट्रस्ट ने समाज की बेटियों की शिक्षा और करियर को मज़बूती देने के लिए लगभग ₹200 करोड़ जुटाए।
12 मंज़िला इस हॉस्टल में 440 कमरे, दो बेसमेंट, पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी और रीडिंग रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।
यहाँ 3,000 बेटियाँ एक साथ रहकर पढ़ाई कर सकेंगी।
छात्राओं को सालाना सिर्फ ₹1 शुल्क पर रहने की सुविधा दी जाएगी।
युवा प्रशिक्षण और UPSC तैयारी पर फोकस
सरदार धाम का लक्ष्य 10,000 युवाओं को UPSC, GPSC, रक्षा एवं न्यायिक सेवाओं के लिए प्रशिक्षित करना है।
अब तक 52,000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
आने वाले 10 साल में ₹1000 करोड़ की लागत से पाँच बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे, जिनमें प्रशिक्षण संस्थान, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, ग्लोबल पाटीदार बिज़नेस समिट और ग्लोबल पाटीदार यूथ ऑर्गेनाइजेशन शामिल हैं।
अमित शाह का संबोधन
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के हर क्षेत्र—ग्रामीण, शहरी, आदिवासी और तटीय—का समग्र विकास सुनिश्चित किया।"
"गुजरात मॉडल ने न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे भारत को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया।"
"सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया, उनकी प्रेरणा से ही सरदार धाम जैसी संस्थाएं समाज के उत्थान का संकल्प ले रही हैं।"
"पाटीदार समाज ने शिक्षा, उद्योग-व्यापार, कृषि सहित हर क्षेत्र में देश और राज्य को नई दिशा दी है।"
सरदार धाम ट्रस्ट के भावी प्रोजेक्ट्स
वडोदरा, सूरत, राजकोट और मेहसाणा में नई योजनाएँ।
UPSC/GPSC कोचिंग के लिए समर्पित प्रशिक्षण केंद्र।
बेटियों की शिक्षा और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा।
अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सरदार धाम को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।