लोक संवर्धन पर्व – कोच्चि में पहली बार 

25 August, 2025, 2:42 pm

 

कोच्चि, 26 अगस्त से 4 सितम्बर 2025
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, लोक संवर्धन पर्व (5वां संस्करण) का आयोजन कोच्चि (केरल) के मरीन ड्राइव ग्राउंड, शन्मुखम रोड पर कर रहा है। इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन करेंगे।

 उद्देश्य
लोक संवर्धन पर्व का मक़सद है–

 अल्पसंख्यक समुदायों के कारीगरों, शिल्पियों, बुनकरों, उद्यमियों और खानपान विशेषज्ञों को मार्केट लिंक और राष्ट्रीय पहचान दिलाना।
 कला, शिल्प, व्यंजन और सांस्कृतिक धरोहर को मंच देकर आर्थिक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना।

 मुख्य आकर्षण

100+ कारीगर और 15 पाक विशेषज्ञ देशभर से शामिल।
 प्रदर्शनी में ज़री और चिकनकारी (यूपी), फुलकारी (पंजाब), मधुबनी (बिहार), ब्लू पॉटरी (राजस्थान), पश्मीना (लद्दाख), बस्तर आयरन क्राफ्ट (छत्तीसगढ़), चन्नपट्टना खिलौने (कर्नाटक), और केरल की खास नेट्टिपट्टम कला।
फूड फेस्टिवल*: मसाले, अचार, पारंपरिक व्यंजन, बेकरी, हर्बल तैयारियाँ और तटीय डिशेज़।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व लाइव डेमो।

 विशेषता

पहली बार केरल में हो रहा है लोक संवर्धन पर्व।
दिल्ली और श्रीनगर में हुए पिछले आयोजनों को मिली बड़ी सफलता के बाद अब कोच्चि में और भी बड़े स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान।
"सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास"* के विज़न को आगे बढ़ाता हुआ आयोजन।

 Venue:Marine Drive Ground, Shanmugham Road, Kochi
Dates: 26 Aug – 4 Sept 2025
 Time: 10:00 AM – 7:00 PM
 Entry Free