IREDA ने MNRE के साथ परफॉर्मेंस MoU पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने आज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE), भारत सरकार के साथ एक परफॉर्मेंस आधारित समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस MoU में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रणनीतिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
समझौते पर हस्ताक्षर श्री संतोष कुमार सारंगी, सचिव, MNRE और श्री प्रदीप कुमार दास, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, IREDA द्वारा नई दिल्ली स्थित अटल अक्षय उर्जा भवन में किए गए। इस मौके पर मंत्रालय और IREDA के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
MoU की मुख्य बातें:
1.वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने IREDA के लिए राजस्व लक्ष्य ₹8,200 करोड़ तय किया है।
2,बीते वित्त वर्ष 2024-25 में IREDA ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ₹6,743.32 करोड़ का राजस्व हासिल किया था, जो निर्धारित लक्ष्य ₹5,957 करोड़ से कहीं अधिक है।
3.MoU में रिटर्न ऑन नेटवर्थ, रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड, एनपीए टू टोटल लोन, एसेट टर्नओवर रेश्यो और EBTDA जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण प्रदर्शन मानदंड भी शामिल हैं।
4. IREDA की उपलब्धियाँ
5.IREDA को पिछले लगातार चार वर्षों (2020-21 से 2023-24) तक परफॉर्मेंस MoU में ‘Excellent’ रेटिंग मिली है।
6.वित्त वर्ष 2023-24 की MoU रेटिंग में IREDA को NBFC और पावर सेक्टर में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता घोषित किया गया।
7.84 CPSEs की सूची में IREDA सभी क्षेत्रों में शीर्ष चार सार्वजनिक उपक्रमों में शामिल रहा।
8 CMD का वक्तव्य
IREDA के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा:
“हम इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद और प्रतिबद्धता रखते हैं। IREDA ने हमेशा उत्कृष्टता का ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है और हम भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।”
महत्व
यह MoU न केवल IREDA के वित्तीय प्रदर्शन और पारदर्शिता को मज़बूत करता है, बल्कि भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों और नेट ज़ीरो विज़न की दिशा में भी बड़ा कदम है।