भारत में पहली बार 3GPP RAN मीटिंग्स: 6G मानकीकरण में सीधा योगदान

26 August, 2025, 1:08 pm

 

 

बेंगलुरु, 26 अगस्त 2025
भारत ने वैश्विक दूरसंचार इतिहास में नया अध्याय लिखते हुए पहली बार 3GPP Radio Access Networks (RAN) Working Group Meetings (RAN1 से RAN5) की मेज़बानी की है। 25 अगस्त को व्हाइटफ़ील्ड, बेंगलुरु में शुरू हुए ये सम्मेलन 29 अगस्त 2025 तक चलेंगे।

इस आयोजन का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि इसमें 3GPP Release 20 पर चर्चा हो रही है, जो दुनिया के पहले 6G मानक (standardization) की नींव रखेगा। साथ ही, Release 19 के अंतिम रूप देने पर भी काम होगा, जो 5G Advanced को आगे बढ़ाएगा।

 मुख्य बिंदु

  • 1,500+ प्रतिनिधि, 50 देशों से भागीदारी — अब तक का सबसे बड़ा 3GPP मीटिंग्स में हिस्सा।

  • भारत का नेतृत्व — DoT और TSDSI (Telecommunications Standards Development Society, India) की मेज़बानी।

  • भारत की 6G दृष्टि — घरेलू कंपनियों, शोधकर्ताओं और अकादमिक जगत को वैश्विक मानकीकरण में सीधी भागीदारी का मौका।

  • रणनीतिक महत्व — भारत अब केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि वैश्विक दूरसंचार मानक तय करने में सक्रिय भागीदार बन रहा है।

 भारत के लिए अवसर

3GPP मीटिंग्स का भारत में होना इस बात का प्रतीक है कि वैश्विक टेक्नोलॉजी मानकों के निर्धारण में भारत की भूमिका अब निर्णायक है।

  • इससे घरेलू शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान देने का सीधा मौका मिलेगा।

  • उद्योग–शिक्षा जगत में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

  • भारत का "6G विज़न" मज़बूत होगा और देश वैश्विक टेलीकॉम पावर के रूप में उभरेगा।