आज आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) का शिष्टमंडल अपनी मांगों को लेकर (CAQM) के अधिकारियों से मिला

आज आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के शिष्टमंडल ने Commission for Air Quality Management (CAQM) के अधिकारियों से विस्तृत बैठक की। यह बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने गंभीरता से मुद्दों पर चर्चा की। आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के अध्यक्ष राजेन्द्र कपूर ने प्रैस को जारी एक बयान में बताया कि सीएक्यूएम की ओर से बैठक में श्री वीरेन्द्र शर्मा (मेंबर तकनीकी), श्री गुप्ता जी, श्री संजीव पालीवाल जी तथा एक महिला अधिकारी उपस्थित रहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दस साल से अधिक पुराने डीज़ल और पंद्रह साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक संबंधी निर्णय अब सुप्रीम कोर्ट के आगामी आदेश पर निर्भर करेगा, जिसे माननीय न्यायाधीशों द्वारा निर्देशित किया जायेगा।
Commission for Air Quality Management (CAQM) की दलील
Commission for Air Quality Management (CAQM) अधिकारियों ने यह भी साफ़ शब्दों में कहा कि 01 नवम्बर 2025 से लागू होने वाले प्रतिबंध पर इस निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा।वर्तमान स्थिति के अनुसार— बीएस-6 (BS-VI) से नीचे के सभी बाहरी राज्यों के डीज़ल वाणिज्यिक वाहनों पर दिल्ली में प्रवेश का प्रतिबंध तय है यह प्रतिबंध केवल बाहरी राज्यों के वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होगा और दिल्ली में पंजीकृत वाहनों पर यह रोक लागू नहीं होगी।
retrofit pollution-control kits का विकल्प भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत
इस अवसर पर हम लगातार यह प्रयास करते रहे कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लाखों परिवारों की आजीविका भी सुरक्षित रहे। इसके लिए शीघ्र ही व्यवहारिक समाधान, जैसे retrofit pollution-control kits का विकल्प भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर अधिकारियों ने कहाँ की गई हम इस तकनीक के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं तथा कितनी कारगर साबित होगी और क़ीमत कितनी होगी इन सभी पहलुओं को भी ज़रूरत पड़ने पर न्यायालय के समक्ष पेश चकिया जायेंगा।
संस्था सदस्य उपस्थित रहे:
• श्री राजेन्द्र कपूर, अध्यक्ष
• श्री देवेंद्र सिंह
• श्री अरबिंदर सिंह
• श्री पुनीत मेहता
• श्री अरुण बंसल
• श्री सुरेश आहूजा
• श्री अनिल गुरेजा