इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने दुर्लभ गणेश मूर्तियों और चित्रों की एक अनूठी प्रदर्शनी शुरू

नई दिल्ली, 28 अगस्त – गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने दुर्लभ गणेश मूर्तियों और चित्रों की एक अनूठी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में 12वीं से 20वीं शताब्दी तक की मूर्तियाँ शामिल हैं, जिन्हें ब्रिटिश कला इतिहासकार एवं संग्राहक लांस डेन ने संजोया था। साथ ही प्रसिद्ध कलाकार के. विश्वनाथन की पेंटिंग्स भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं।
डॉ. सच्चिदानंद जोशी (सदस्य सचिव, IGNCA), प्रो. अचल पांडेय (प्रमुख, संरक्षण एवं सांस्कृतिक अभिलेखागार प्रभाग), और प्रो. ऋचा कंबोज प्रमुख, कलादर्शन प्रभाग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी का शीर्षक विघ्नेश्वर कुटुंब: गणेश एंड हिज़ फैमिली’ रखा गया है, जिसमें गणेशजी के परिवार – शिव, पार्वती और कार्तिकेय के साथ उनके स्वरूपों को दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी 5 सितम्बर तक IGNCA के ‘दर्शनम् गैलरी’ में आमजन के लिए खुली रहेगी।
IGNCA अध्यक्ष पद्म भूषण श्री रामबहादुर राय ने उद्घाटन अवसर पर कहा –
“गणेश हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और ज्ञान व संस्कृति के मार्गदर्शक भी। ऐसे आयोजन तभी सार्थक होते हैं जब इन्हें अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए। युवा पीढ़ी को इस धरोहर से जोड़ना विशेष रूप से आवश्यक है।”
प्रो. अचल पांडेय ने बताया कि हाल के वर्षों में IGNCA ने अपने संग्रह को जनता तक पहुँचाने का प्रयास तेज किया है और लांस डेन संग्रह की मूर्तियों को प्रस्तुत करना गर्व की बात है।
कार्यक्रम में कला-प्रेमियों, विद्वानों और आम दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।