फरीदाबाद : हनीट्रैप गैंग्स का बढ़ता जाल, कोर्ट ने मास्टरमाइंड मुकेश नरवत की जमानत खारिज की

29 August, 2025, 12:32 pm

 

फरीदाबाद की सेशंस कोर्ट ने एक अहम फैसले में हनीट्रैप गैंग के मास्टरमाइंड बताए जा रहे मुकेश कुमार नरवत की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है। मुकेश पर एक कारोबारी को झूठे रेप केस में फंसाकर 33 लाख रुपये वसूलने का आरोप है।

शिकायतकर्ता धीरज गुप्ता ने आरोप लगाया था कि मुकेश कुमार, जो फरीदाबाद में एक स्पा सेंटर चलाता था, एक महिला के साथ मिलकर अमीर लोगों को झूठे बलात्कार मामलों में फंसाता और फिर उनसे समझौते के नाम पर करोड़ों की वसूली करता था।

धीरज गुप्ता के मुताबिक, रेप केस खत्म कराने के लिए मुकेश ने 50 लाख रुपये की मांग की थी और दबाव में आकर उसे 33 लाख रुपये देने पड़े।

SIT रिपोर्ट का बड़ा खुलासा

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जांच में यह सामने आया कि कथित पीड़िता और मुकेश के बीच गहरे संबंध थे और जिस दिन रेप का आरोप लगाया गया, उस दिन दोनों के बीच सात बार बातचीत हुई थी। SIT ने साफ कहा कि शिकायतकर्ता को फर्जी केस में फंसाकर उससे वसूली की गई।

कोर्ट की कड़ी टिप्पणी

कोर्ट ने कहा कि आरोपी हनीट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड प्रतीत होता है और समाज में ऐसे अपराधों पर रोक जरूरी है। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि अपराध की गंभीरता, सबूतों का चरित्र, गवाहों पर असर और समाज पर पड़ने वाला प्रभाव—ये सभी पहलू जमानत से ऊपर हैं।

इससे पहले मुकेश की अग्रिम जमानत याचिका भी सेशंस कोर्ट और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।