भारतीय रेल गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर मनाएगी विशेष कार्यक्रम

29 August, 2025, 6:57 pm

 

 

नई दिल्ली, 29 अगस्त।
भारतीय रेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को भव्य और श्रद्धापूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य विशेषकर युवा पीढ़ी को गुरु साहिब के महान बलिदान और शिक्षाओं से अवगत कराना है।

आज रेल भवन, नई दिल्ली में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवीनीत सिंह ने कहा कि यह आयोजन गुरु साहिब की महान विरासत को आगे बढ़ाने और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल, विभिन्न सिख संस्थाओं और धार्मिक संगठनों के मूल्यवान सुझावों का स्वागत करती है और इन्हें कार्यक्रम में शामिल करने का हर संभव प्रयास करेगी।

बैठक में हुई प्रमुख चर्चाएँ और प्रस्ताव

  • गुरबाणी श्लोकों का प्रदर्शन : सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर गुरु तेग बहादुर जी के श्लोक प्रदर्शित किए जाएंगे।

  • विशेष श्रद्धांजलि ट्रेनें : शताब्दी वर्ष के दौरान विभिन्न स्थानों से विशेष स्मारक ट्रेनें चलाई जाएंगी।

  • पंजाबी साइनबोर्ड्स : हरियाणा, पटना और हुजूर साहिब से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर पंजाबी भाषा में साइनबोर्ड लगाए जाएंगे।

  • सफाई और लंगर की व्यवस्था : सचखंड एक्सप्रेस सहित प्रमुख ट्रेनों में स्वच्छता बढ़ाई जाएगी और लंगर (सामुदायिक भोजन) की व्यवस्था की जाएगी।

  • तीर्थ यात्रा ट्रेनें : सिख तीर्थ स्थलों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों में सुविधाएं बेहतर की जाएंगी तथा कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।

  • दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव : इसे "गुरु तेग बहादुर रेलवे स्टेशन" नाम देने पर चर्चा हुई।

  • पटना साहिब के लिए बेहतर सेवाएं :

    • रोजाना ट्रेन सेवाएं

    • पैंट्री कार सुविधा

    • स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट

    • वंदे भारत ट्रेन से सीधा कनेक्शन

  • फाइव तख्त को जोड़ने वाली विशेष ट्रेन : तीन महीने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो पांचों तख्त साहिबों को जोड़ेगी।

  • महत्वपूर्ण स्थानों पर ठहराव : करनाल, कुरुक्षेत्र और अन्य जगहों पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएगा।

  • आधुनिक ट्रेनों से कनेक्टिविटी : हुजूर साहिब और अन्य तख्तों के लिए वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों से जोड़ने की योजना।

शामिल हुए प्रमुख सिख नेता और संस्थाएं

बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC), पटना साहिब प्रबंधक समिति, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, हुजूर साहिब प्रबंधक समिति, वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य नेताओं में स. मंजींदर सिंह सिरसा, स. गुरचरण ग्रेवाल, स. जगजोत सिंह सोही, स. जगदीश सिंह झिंडा, डॉ. विजय सतबीर सिंह, स. तरलोचन सिंह, और स. विक्रमजीत सिंह साहीनी उपस्थित रहे।

रेलवे की ओर से चेयरमैन, रेलवे बोर्ड श्री सतीश कुमार, सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री नवीन गुलाटी, सदस्य (ऑपरेशंस) श्री हितेंद्र मल्होत्रा, जीएम नॉर्दर्न रेलवे श्री अशोक कुमार वर्मा, सीएमडी आईआरसीटीसी श्री संजय कुमार जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

रेल मंत्री का संदेश

श्री रवीनीत सिंह ने कहा —
"यह पहली बार है जब रेल भवन में सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ इस स्तर पर बैठक आयोजित की गई है। गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद रखना भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक इतिहास को संजोना है। भारतीय रेल पूरे समर्पण से इन कार्यक्रमों को सफल बनाएगी।"