35वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2024–25 (केन्द्रीय विद्यालयों) का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

30 August, 2025, 9:26 am

 

नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025

संसद भवन परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार, संसद पुस्तकालय भवन में आज 35वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता (2024–25) के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुश्री बंसुरी स्वराज मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालयों और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों ने संसदीय प्रक्रियाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया है। ये छात्र-छात्राएं न केवल देश का भविष्य हैं बल्कि आने वाले समय के भावी नेता भी हैं। उन्होंने सभी उपस्थितों को लाइफ (LiFE – Lifestyle for Environment) संकल्प भी दिलवाया और पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र के निदेशक श्री के.एन. श्रीवास्तव ने अतिथि-विशिष्ट के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आयु में प्राप्त मूल्य भविष्य के नेतृत्व को संवारते हैं।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती चंदना मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है।
इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने स्वागत भाषण दिया और विद्यार्थियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने की अपील की।

विजेता विद्यालय

  • इस वर्ष प्रतियोगिता में 25 क्षेत्रों के 175 केन्द्रीय विद्यालयों ने भाग लिया।

  • राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले केन्द्रीय विद्यालय, ओएनजीसी श्रीकोना (सिलचर क्षेत्र, पूर्वी ज़ोन) को “सरदार वल्लभभाई पटेल संसदीय शील्ड” और राष्ट्रीय ट्रॉफी प्रदान की गई। विद्यालय के छात्रों ने अपनी युवा संसद की प्रस्तुति दोहराई, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।

ज़ोनल विजेता विद्यालय:

  • उत्तर ज़ोन: केन्द्रीय विद्यालय, कठुआ (जम्मू क्षेत्र)

  • मध्य ज़ोन: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नं.1 एएफएस, चकेरी, कानपुर (लखनऊ क्षेत्र)

  • पश्चिम ज़ोन: केन्द्रीय विद्यालय, मथुरा छावनी (आगरा क्षेत्र)

  • दक्षिण ज़ोन: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नं.1, सागर (जबलपुर क्षेत्र)

क्षेत्रीय स्तर के विजेता विद्यालय (20):

अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, रांची, तिनसुकिया और वाराणसी क्षेत्रों के चयनित विद्यालयों को भी ट्रॉफियां प्रदान की गईं।

समापन

कार्यक्रम के अंत में संसदीय कार्य मंत्रालय के निदेशक श्री ए.बी. आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी विद्यालयों, अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं की सराहना की।