पोषण भी पढ़ाई भी: भारत के भविष्य के लिए खेल-आधारित शिक्षा

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2025 –
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यदि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो बच्चों की मज़बूत नींव आंगनवाड़ी से ही रखनी होगी।
मंत्री महोदया ने “पोषण भी पढ़ाई भी” पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब आंगनवाड़ी केवल पोषण का केंद्र नहीं है, बल्कि बच्चों की पहली पाठशाला है।
-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) को खेल-आधारित और गतिविधि-आधारित बनाया गया है।
-
मंत्रालय ने “आधारशिला” (3-6 वर्ष) और “नवचेतना” (0-3 वर्ष) जैसे ढाँचे तैयार किए हैं।
-
अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गतिविधि-आधारित शिक्षा देने के लिए व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
-
बच्चे खेल-खेल में भाषा, रचनात्मकता, सामाजिक कौशल और मोटर स्किल विकसित कर रहे हैं।
श्रीमती देवी ने कहा कि “भारत का हर बच्चा जन्म से ही मज़बूत शुरुआत का हकदार है। खेल कोई विलासिता नहीं बल्कि सीखने का आधार है।”