एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने एयर फोर्स स्टेशन प्रहलादपुर का दौरा किया

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2025 PIB
एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एवीएसएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मेंटेनेंस कमांड, भारतीय वायुसेना ने 29 अगस्त 2025 को अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रितु गर्ग के साथ एयर फोर्स स्टेशन प्रहलादपुर, नई दिल्ली का दौरा किया। उनका स्वागत स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन लोकेश कुमार मिश्रा, वीएसएम और श्रीमती ऋचा मिश्रा, प्रेसीडेंट, एयर फोर्स फैमिलीज वेलफेयर एसोसिएशन (लोकल) ने किया।
डिपो की रणनीतिक भूमिका पर ब्रीफिंग
दौरे के दौरान एयर मार्शल गर्ग को डिपो की लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट प्रणाली, एवियोनिक्स और ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट से जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार डिपो नये उपकरणों के इंडक्शन, ओवरहॉलिंग और स्टॉकहोल्डिंग ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभा रहा है।
एयर मार्शल गर्ग ने प्रक्रियाओं के आधुनिकीकरण और दक्षता पर जोर देते हुए कहा कि बदलते तकनीकी परिदृश्य में वायुसेना को निरंतर अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा। उन्होंने डिपो के अधिकारियों और कर्मियों को उनकी समर्पण भावना, पेशेवर दक्षता और विशेषकर गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों की तैयारी जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में योगदान के लिए सराहा।
संगिनियों से रितु गर्ग की मुलाकात
समानांतर रूप से, श्रीमती रितु गर्ग ने डिपो के एयर फोर्स स्कूल का दौरा किया और संगिनियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने वायुसेना परिवार कल्याण संघ (AFFWA) द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी और कौशल विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा संगिनियों को इनका अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि एएफएफडब्ल्यूए (AFFWA) वायुसेना परिवारों के बीच एकजुटता, मित्रता और परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है और वायुसेना परिवारों की समग्र भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
निष्कर्ष
एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग का यह दौरा वायुसेना के लॉजिस्टिक्स आधुनिकीकरण, कार्यकुशलता और पारिवारिक कल्याण के प्रति संकल्प को पुनः पुष्ट करता है।