सरबानंद सोनोवाल ने कहा – गरीबों का सहारा बनी PM SVANidhi योजना, कांग्रेस पर साधा निशाना

दिब्रूगढ़, 31 अगस्त 2025।
केंद्रीय पोत परिवहन, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री श्री सरबानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) के सफल क्रियान्वयन से यह साबित कर दिया है कि वह कभी भी गरीबों और वंचितों को निराश नहीं करते।
सोनोवाल, जो दिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं, ने रविवार को दिब्रूगढ़ के मणकोटा रोड स्थित औनियाती सतरा शाखा में आयोजित PM SVANidhi कार्यक्रम में लाभार्थियों से संवाद किया। यह आयोजन दिब्रूगढ़ जिला प्रशासन और दिब्रूगढ़ नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
गरीब और छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा:
“PM SVANidhi योजना का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भरता है। इसके ज़रिए छोटे व्यापारी और रेहड़ी-पटरी वाले गरिमा के साथ अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं। मोदी जी ने इस ताक़त को पहचाना और गरीबों के लिए वित्तीय सशक्तिकरण का रास्ता खोला।”
उन्होंने याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान जब छोटे कारोबार और ठेले-फेरी वालों की स्थिति सबसे कठिन थी, तब प्रधानमंत्री ने यह योजना शुरू की।
-
पहले चरण में ₹10,000 का ऋण,
-
समय पर चुकाने पर ₹20,000,
-
और आगे ₹50,000 तक की राशि उपलब्ध कराई गई।
साथ ही, समय पर भुगतान करने वालों को 7% ब्याज सब्सिडी भी दी गई।
कांग्रेस पर तीखा हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सोनोवाल ने कहा:
“55 साल की सत्ता में कांग्रेस गरीबों तक राहत पहुँचाने में विफल रही। स्वयं राजीव गांधी ने स्वीकार किया था कि सरकार से भेजे गए एक रुपये में से 84 पैसे बीच के दलाल खा जाते थे। मगर प्रधानमंत्री मोदी ने सुनिश्चित किया है कि गरीबों तक पूरा पैसा पहुँचे। उनकी नीतियाँ ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ पर आधारित हैं।”
दिब्रूगढ़ में जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
कार्यक्रम के बाद श्री सोनोवाल ने मिलन नगर, दिब्रूगढ़ में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन भी किया। यह केंद्र आम जनता को सस्ती जेनेरिक दवाएँ उपलब्ध कराएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में किफ़ायत और पारदर्शिता आएगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर असम के कैबिनेट मंत्री एवं दिब्रूगढ़ विधायक श्री प्रसंता फुकन, खुमताई विधायक श्री चक्रधर गोगोई, डुलियाजन विधायक श्री तेराश गोवाला, लाहोवल विधायक श्री बिनोद हजारिका, दिब्रूगढ़ नगर निगम के डिप्टी मेयर श्री उज्जल फुकन, उपायुक्त श्री बिक्रम कैरी, नगर आयुक्त श्री जॉय विकास, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री असीम हजारिका, ज़िला परिषद अध्यक्ष पुष्पांजलि सोनोवाल और सोनवाल कछारी स्वायत्त परिषद (SKAC) के मुख्य कार्यकारी सदस्य श्री टोंकेश्वर सोनोवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।