India Post Payments Bank ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, 12 करोड़ ग्राहकों का आँकड़ा पार

1 September, 2025, 3:15 pm

सितंबर 2025:
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने आज अपना 8वां स्थापना दिवस ‘IPPB डे’ मनाया। इस मौके पर बैंक ने घोषणा की कि उसने 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़कर ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों तक वित्तीय समावेशन का नया आयाम स्थापित किया है।

2018 में स्थापित हुआ IPPB अब दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल में से एक बन चुका है। देशभर में 1.64 लाख डाकघरों और 1.90 लाख से ज्यादा डाक सेवकों व ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के नेटवर्क के जरिए यह बैंक लोगों के घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाएँ पहुँचा रहा है।

पिछले वर्षों में बैंक ने न केवल डिजिटल सेवाओं जैसे डिजी स्मार्ट अकाउंट, आधार फेस ऑथेंटिकेशन, रुपे वर्चुअल डेबिट कार्ड, AePS, भारत बिलपे और क्रॉस-बॉर्डर मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाएँ दी हैं, बल्कि पेंशन भुगतान, बीमा, निवेश और DBT वितरण को भी आसान बनाया है।

IPPB की चेयरमैन वंदिता कौल ने कहा, “हमारा सफर बताता है कि वित्तीय समावेशन सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि हकीकत है। हमने ग्रामीण और वंचित वर्ग को घर बैठे बैंकिंग सेवाएँ देकर वैश्विक स्तर पर एक उदाहरण पेश किया है।”

IPPB के एमडी व सीईओ आर. विश्वेस्वरन ने कहा, “डाक सेवक आज आम नागरिक के लिए बैंकर बन गए हैं। लाखों करोड़ के लेन-देन सीधे लोगों के दरवाजे पर किए जा रहे हैं। भविष्य की बैंकिंग अब अंतिम छोर पर है और IPPB उस बदलाव की अगुवाई कर रहा है।”

#India Post Payments Bank# IPPB Day 2025# 8th Foundation Day# Financial Inclusion,#Digital India,#Rural Banking# Doorstep Banking# Postal Network#DBT,#AePS, #RuPay# Bharat BillPay