विश्व नारियल दिवस पर नारियल विकास बोर्ड ने शुरू की नई संशोधित योजनाएँ, निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदान

अंगमाली (केरल)/नई दिल्ली, 2 सितंबर 2025 – नारियल विकास बोर्ड (CDB) ने आज विश्व नारियल दिवस पर अंगमाली, केरल स्थित एडलक्स कन्वेंशन सेंटर में अपने संशोधित योजनाओं का शुभारंभ किया और निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार (Export Excellence Awards) प्रदान किए।
इस अवसर पर सांसद एवं बोर्ड सदस्य श्री एम. के. राघवन ने कहा कि केरल कभी नारियल उत्पादन और उत्पादकता में अग्रणी राज्य था, लेकिन अब पीछे रह गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे प्रसंस्करण, उत्पाद विविधीकरण और उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा – “हमें अपनी खोई हुई पहचान और गौरव फिर से हासिल करने के लिए संगठित प्रयास करने होंगे।”
नारियल विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में संशोधित लागत मानदंडों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि –
-
क्षेत्र विस्तार योजना (Area Expansion Programme) की सब्सिडी ₹6,500 प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर ₹56,000 प्रति हेक्टेयर कर दी गई है।
-
नर्सरी में पौध उत्पादन की सब्सिडी ₹8 से बढ़ाकर ₹45 प्रति पौधा कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन और निर्यात—सभी क्षेत्रों में एकीकृत प्रयास आवश्यक हैं ताकि नारियल क्षेत्र का दीर्घकालिक और टिकाऊ विकास सुनिश्चित हो सके।
नारियल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुबा नगराजन ने कहा कि सरकार ने नारियल क्षेत्र की योजनाओं के लिए अधिक बजट आवंटित किया है। बोर्ड का लक्ष्य है कि क्लाइमेट-रेज़िलिएंट (जलवायु-संवेदनशील) नारियल अर्थव्यवस्था बनाई जाए, जिसमें वैल्यू एडिशन, कौशल विकास और टिकाऊ आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 (Export Excellence Awards)
-
सर्वश्रेष्ठ नारियल शेल आधारित उत्पाद निर्यातक (Gold) – United Carbon Solutions Pvt. Ltd., तिरुपुर, तमिलनाडु
-
सर्वश्रेष्ठ नारियल कर्नेल आधारित उत्पाद निर्यातक (Gold) – Marico Ltd., मुंबई
-
सर्वश्रेष्ठ नारियल जल आधारित उत्पाद निर्यातक (Gold) – Sakthi Coco Products, पोल्लाची, तमिलनाडु
-
सर्वश्रेष्ठ महिला निर्यातक – Carbure Activated Carbon Pvt. Ltd., कोयंबटूर
-
सर्वश्रेष्ठ किसान उत्पादक संगठन (FPO) निर्यातक – Global Coconut Farmers Producer Company Ltd., तिरुपुर
इसके अलावा सिल्वर और ब्रॉन्ज पुरस्कार भी विभिन्न श्रेणियों में दिए गए।
प्रकाशन विमोचन
कार्यक्रम में नारियल विकास बोर्ड की कई प्रकाशन सामग्री भी जारी की गई:
-
Improved Coconut Cultivation Technologies – श्री एम. के. राघवन द्वारा जारी
-
CDB Schemes Booklet (English) – डॉ. प्रभात कुमार द्वारा जारी
-
CDB Schemes Booklet (Hindi) – श्री सुबा नगराजन द्वारा जारी
-
Revised Schemes Guidelines – डॉ. बी. हनुमंते गौड़ा (CCDO) द्वारा जारी
#विश्व नारियल दिवस 2025# नारियल विकास बोर्ड# CDB संशोधित योजनाएँ# नारियल निर्यात पुरस्कार# केरल नारियल उत्पादन# नारियल किसानों की सब्सिडी# नारियल प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन