भारत AI-संचालित स्वास्थ्य सेवाओं में जिम्मेदार नेतृत्व करेगा

4 September, 2025, 7:16 pm

 

नई दिल्ली, 4 सितंबर 2025 – भारत अब स्वास्थ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग को लेकर वैश्विक नेतृत्व की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। आज भारत ने HealthAI Global Regulatory Network (GRN) में शामिल होकर AI-आधारित स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा मानकों और नियमन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया।

इस समझौते के तहत, ICMR-NIRDHDS (National Institute for Research in Digital Health and Data Science) और IndiaAI मिलकर सुरक्षा प्रोटोकॉल साझा करेंगे और क्लिनिकल सेटिंग्स में AI के प्रदर्शन की निगरानी करेंगे। भारत के साथ-साथ यूके और सिंगापुर जैसे देश भी इस वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम में डॉ. संगमित्रा पाटी, डॉ. मोना दुग्गल, स्मिता काविता भाटिया (COO, IndiaAI) और डॉ. रिकार्डो बपतिस्ता लिटे (CEO, HealthAI) मौजूद रहे।

स्मिता काविता भाटिया ने कहा,

“भारत की AI रणनीति का लक्ष्य वैश्विक AI वर्कफोर्स का निर्माण करना है, साथ ही सुरक्षित और भरोसेमंद AI टूल्स विकसित करना। HealthAI के साथ यह साझेदारी स्वास्थ्य क्षेत्र में जिम्मेदार AI को बढ़ावा देगी।”

HealthAI के CEO डॉ. लिटे ने भारत की भागीदारी को "वैश्विक स्वास्थ्य AI शासन में एक ऐतिहासिक कदम" बताया।

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • भारत, HealthAI GRN का ‘पायनियर कंट्री’ बना।

  • लक्ष्य: सुरक्षित, प्रभावी और न्यायसंगत AI स्वास्थ्य समाधान

  • अन्य सदस्य देशों के साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल साझा करने और AI प्रदर्शन मॉनिटरिंग की सुविधा।

  • भारत के डिजिटल हेल्थ डेटा साइंस रिसर्च को वैश्विक मान्यता