केंद्र सरकार पंजाब के अन्नदाताओं के साथ खड़ी है" – शिवराज सिंह चौहान

अमृतसर/गुरुदासपुर/डेरा बाबा नानक, 4 सितंबर 2025:
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पंजाब के बाढ़ सीमावर्ती इलाक़ों का दौरा किया। उन्होंने अमृतसर ज़िले के अजनाला, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर किसानों से मुलाक़ात की। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग भी मौजूद रहे।
चौहान ने खेतों में उतरकर धान की फसल को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष आकलन किया और पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर किसान और हर परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों का दुख-दर्द उनका अपना दुख-दर्द है और इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ मदद करेगी।
उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने पहले ही दो उच्चस्तरीय केंद्रीय टीमें पंजाब भेज दी हैं। इनमें कृषि, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, वित्त, सड़क और जलशक्ति विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें ज़मीनी स्तर पर नुकसान का आकलन कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट पर तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया जिन्होंने तुरंत दो केंद्रीय टीमों को पंजाब भेजकर हालात का आकलन सुनिश्चित किया। चुग ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी धन्यवाद किया जिन्होंने स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों के दर्द को प्रत्यक्ष सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर कठिन समय में पंजाब को हर संभव राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यही नए भारत की असली पहचान है।