कॉन्वर्जेंस 2025: कैंसर से लेकर मानसिक स्वास्थ्य और हेल्थकेयर इनोवेशन पर विशेषज्ञों की बड़ी चर्चा

नई दिल्ली, 7 सितम्बर 2025 – देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नए विचारों और समाधान पर चर्चा के लिए राजधानी दिल्ली में कॉन्वर्जेंस 2025 (Convergence 2025) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के कांस्टीटयूशन क्लब में आयोजित हुआ, जिसमें चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य और हेल्थकेयर इनोवेशन से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों और उद्योग जगत के नेताओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर धर्मशिला राहत मेडिकल सेंटर के निदेशक और धर्मशिला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक डॉ. एस. खन्ना ने “The Next Frontier in Oncology: Conquering Cancer through Prevention, Precision, Innovation, and Compassion for a Resilient India” विषय पर मुख्य संबोधन दिया। उन्होंने कैंसर की रोकथाम और उपचार में तकनीक और मानव संवेदना के संतुलन पर जोर दिया।
इसके बाद क्लियरमेडी हेल्थकेयर के ग्रुप सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कमांडर नवीन बाली ने हेल्थकेयर सेक्टर में हो रहे बदलावों पर अपने विचार साझा किए।
कैंसर पर पैनल चर्चा
पहली पैनल चर्चा का विषय था – “Taming the Cancer: Prevention, Cure, and Care – An Indian Perspective”।
इस सत्र में डॉ. संदीप के. झा (मेट्रो हॉस्पिटल, फरीदाबाद) और डॉ. पारस सिंगल (क्लियरमेडी हेल्थकेयर) ने भारतीय परिप्रेक्ष्य में कैंसर की रोकथाम और उपचार पर अपने विचार साझा किए।
इस चर्चा का संचालन डॉ. संजय धवन, ग्रुप डायरेक्टर (क्लिनिकल सर्विसेज), क्लियरमेडी हेल्थकेयर ने किया।
मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष संबोधन
डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, प्रोफेसर एमेरिटस, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी (कनाडा) और संस्थापक, मानसिक शक्ति फाउंडेशन, भारत ने “Mental Health in India: Bridging Tradition, Trauma, and Transformation” विषय पर विशेष संबोधन दिया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पारंपरिक तरीकों को आधुनिक मनोविज्ञान से जोड़ने पर बल दिया।
डिजिटल युग में डिस्लेक्सिया पर चर्चा
इस सत्र में “Decoding Dyslexia in the Digital Era – The Indian Context” विषय पर डॉ. ब्रज भूषण (प्रोफेसर, IIT कानपुर और डायरेक्टर, Cute Brains) ने विचार रखे।
इस चर्चा का संचालन काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट नम्रता सिंगल ने किया।
हेल्थकेयर इनोवेशन पर दूसरी पैनल चर्चा
दूसरे पैनल सत्र का विषय था – “Innovations in Healthcare Delivery – Disrupting Traditional Models”।
इसमें हेल्थकेयर सेक्टर में तकनीकी नवाचार और नई संभावनाओं पर चर्चा की गई।
इस पैनल में शामिल रहे:
-
डॉ. रविकृष्णन एलांगोवन (IIT दिल्ली एवं Ayukriyam Innovations Pvt. Ltd.)
-
नरेंद्र गौर (IHFC, IIT दिल्ली)
-
गोपेश रघुवंशी (Prudas Technologies Pvt. Ltd., Spirals Health)
-
प्रकाश रस्तोगी (VirtuBox Infotech Pvt. Ltd.)
इस चर्चा का संचालन The Interview World के को-फाउंडर और फाउंडिंग एडिटर आलोक नायक ने किया।
कार्यक्रम के अंत में Awards & Felicitations का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशेषज्ञों और संगठनों को सम्मानित किया गया।
इसके बाद The Interview World के को-फाउंडर और फाउंडिंग एडिटर शक्ति सिंह ने Vote of Thanks प्रस्तुत किया।
कॉन्वर्जेंस 2025 ने हेल्थकेयर सेक्टर में उभरते रुझानों, कैंसर की रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य और डिजिटल युग में नई चुनौतियों पर गहन संवाद के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। यह आयोजन भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाने की क्षमता रखता है।