रक्षा मंत्री ने नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, दिल्ली के छात्रों से की मुलाकात

8 September, 2025, 9:36 pm

 

नई दिल्ली, 8 सितंबर 2025 – नेवी चिल्ड्रेन स्कूल (NCS), दिल्ली के डायमंड जुबली समारोह के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज साउथ ब्लॉक में स्कूल के छात्रों और प्रिंसिपल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सपनों को उद्देश्य के साथ देखने, ईमानदारी और निष्ठा के साथ लक्ष्य की प्राप्ति करने और हर कार्य में राष्ट्रीय गर्व को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण की नींव उनके प्रारंभिक वर्षों में ही रखी जाती है। उन्होंने छात्रों को विनम्र रहते हुए भी मजबूत बनने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी व सम्मान के साथ करने की प्रेरणा दी।

राजनाथ सिंह ने नेवी चिल्ड्रेन स्कूल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के माध्यम से छात्रों के चरित्र और आकांक्षाओं को आकार दे रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले ये स्कूल केवल शिक्षा केंद्र नहीं हैं, बल्कि ऐसे मंच हैं जो आने वाली पीढ़ी को नेतृत्व, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी के मूल्यों से जोड़ते हैं

इस अवसर पर रक्षा मंत्री को स्कूल की विजन और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और रक्षा मंत्री को हैंडक्राफ्टेड स्मृति चिह्न, कॉफी टेबल बुक और क्रेस्ट भेंट किए।