एनआईटी गोवा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक विकास और स्थिरता पर मंथन

9 September, 2025, 4:49 pm

एनआईटी गोवा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक विकास और स्थिरता पर मंथन

पणजी, 9 सितम्बर 2025

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) गोवा में 5 और 6 सितम्बर को दो दिवसीय पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का विषय था – “वैश्विक अनिश्चितता के बीच स्थिरता और आर्थिक विकास”। कार्यक्रम का आयोजन द एप्लाइड इकनॉमिक्स सोसाइटी (TAES) और एनआईटी गोवा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

उद्घाटन समारोह

सम्मेलन का उद्घाटन एनआईटी गोवा के निदेशक प्रो. ओ. आर. जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर गोवा राज्य जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. प्रदीप वी. सर्मोकादम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने उद्घाटन संबोधन में प्रो. जायसवाल ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में आर्थिक विकास के साथ-साथ स्थिरता सुनिश्चित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, भू-राजनीतिक संकट और आर्थिक अस्थिरता के बीच संतुलित विकास मॉडल तैयार करने के लिए अकादमिक संस्थानों और नीति निर्माताओं के बीच गहन संवाद जरूरी है।

वीकेआरवी फेलो अवॉर्ड प्रदान

सम्मेलन के दौरान प्रतिष्ठित पहला वीकेआरवी फेलो अवॉर्ड हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्रीजित मिश्रा को उनके आजीवन उत्कृष्ट योगदान और उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार सम्मेलन अध्यक्ष प्रो. अरूप मित्रा द्वारा औपचारिक रूप से उन्हें प्रदान किया गया।

सम्मेलन के मुख्य बिंदु

  • सम्मेलन में देश-विदेश के अर्थशास्त्रियों, शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और शोधकर्ताओं ने भाग लिया।

  • सत्रों में सतत विकास, वैश्विक आर्थिक मंदी, ऊर्जा संकट, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए अवसरों पर गहन चर्चा हुई।

  • विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि भारत को ग्रीन इकॉनमी, आत्मनिर्भरता और प्रौद्योगिकी आधारित विकास पर विशेष जोर देना चाहिए।

  • सम्मेलन में प्रस्तुत शोधपत्रों के आधार पर नीतिगत सुझावों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे राज्य और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

समापन

समापन सत्र में आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि इस सम्मेलन से निकलने वाले विचार और शोध निष्कर्ष भारत और विश्व अर्थव्यवस्था को स्थिरता और विकास की नई दिशा देने में सहायक होंगे।

(ब्रॉडकास्ट मंत्रा के लिए विशेष रिपोर्ट)